पेसिफिक होटल प्रबंधन संस्थान में एक दिवसीय ओरिएन्टेशन कार्यक्रम का आनलाइन आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत संस्थान के पास हो चुके विद्यार्थी हैं उनके द्वारा संस्थान के विद्यार्थियों को प्रेरणा प्रदान की गई।
संस्थान के विद्यार्थी युवराज सिंह शक्तावत, दीपक कुमावत, चिराग सिंह जो कि आज अपने स्वयं को होटल व्यवसाय की शुरूआत कर चुके है उन्होने विद्यार्थियों को अपने अनुभव साझा किए और बताया कि कोविड-19 की वजह से घबराने की आवश्यकता नही है समय परिवर्तनशील है और जल्द ही सभी को इसमे बदलाव प्राप्त होगा। इस समय में सभी को धैर्य रखने की आवश्यकता है। संस्थान के वर्तमान विद्यार्थियों ने अपने प्रश्न-उत्तर द्वारा अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया।
संस्थान के निदेशक विनोद कुमार सिंह भदौरिया ने बतााया कि इस ओरिएन्टेशन कार्यक्रम का मुख्य उद्धेश्य कोविड-19 की परिस्थितियों में विद्यार्थियों का उत्साह और मनोबल बढाना है। कोविड-19 की परिस्थितियों में जब विद्यार्थी विद्यालय और महाविद्यालय नहीं आ पा रहे है उस समय में होटल इंटरप्योनर द्वारा उनको वर्तमान परिस्थिति और आने वाले पपरिस्थितियों के बारे में समझाया गया ताकि उनको नए अनुभव प्राप्त हो।