फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग, पेसिफिक विश्वविध्यालय में एडवांसमेंट इन ऑटोमोटिव विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता बोश टेक्नोलॉजी इंडिया के टेक्निकल ट्रेनर द्रोण शर्मा थे।
उन्होंने बताया कि वर्तमान समय की मांग को देखते हुए हर चीज में ऑटोमेशन को प्राथमिकता दी जा रही है। इसी दिशा में कार्य करने के लिए लेटेस्ट इंजिन्स, स्पार्क प्लग्स और विभ्भिन तरह के इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स के उत्पादन और उपगोय को बढ़ावा देने की बात पर जोर दिया जाना चाहिए। साथ ही इस क्षेत्र में होने वाली विभिन्न तरह की तकनीकी ट्रेनिंग्स की जानकारी भी दी।
संस्था निदेशक पीयूष जवेरिया ने बताया कि आजकल हमारे दैनिक जीवन का कोई भी हिस्सा ऑटोमेशन के बिना अधूरा है, इसलिए समय रहते हमें नित नयी तकनीकों के बारे में जानकारी लेते रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि उन्हें हर नयी और जरुरी तकनीक के बारे में जानकारी के लिए विभ्भिन तकनीकी ट्रैनिंग्स करके अपने आप को अपडेट रखना चाहिए। तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए इस तरह की नयी तकनीक विद्यार्थियों को आत्मसात करनी चाहिए। एडवांसमेंट इन ऑटोमोटिव को मेक इन इंडिया कार्यक्रम के साथ जोड़ते हुए निदेशक ने बताया कि देश में जिस तरह से चाइनीज़ वस्तुओं की मांग कम हो रही है, तकनीकी विध्यार्थियो को इसे एक तरह का सुनहरा अवसर मानकर अपने आपको तकनीकी दक्षता के साथ तैयार करने का प्रयास करना चाहिए।
सञ्चालन मैकेनिकल विभाग से अक्षत सिंह झाला ने किया। झाला ने बताया कि हमारे विभाग के विध्यार्थियो को विशेष रूप से ऑटोमेशन की तरफ कदम बढ़ाना चाहिए, जिससे आने वाले भविष्य के लिए वो अपने आप को सुद्रढ़ बनाकर नयी तकनीकों और आविष्कारों के माध्यम से अपने और अपने समाज का नाम रोशन कर सके। कार्यक्रम में 300 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।