उदयपुर। वंडर सीमेंट क्रिकेट एकेडमी व गोल्ड स्पोर्ट्स के संयुक्त तत्वावधान में पेसिफिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मैदान करणपुर में चल रही पीपीएल प्रतियोगिता में आज खेले गए मैचों में यूएसए ग्लोबल ने सोजतिया को 7 विकेट सेए सीपीएस ने जेनिया को 28 रनो से तथा सरस्वती नर्सिंग ने ट्रुली इंडिया को विकेट से हरा कर अपने अपने मैच जीते।
पहले मैच में सोजतिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए युवराजसिंह के 50 रनों की मदद से 110 रन बनाए। निखिल शुक्ला ने 4 विकेट लिए जवाब में यूएसए ग्लोबल ने आवश्यक रन 16 ओवरो में 3 विकेट खोकर बना लिए। उसकी तरफ से भरत सिंह ने 58 व गौरांशु शर्मा ने 30 रन बनाए। निखिल शुक्ला को मेन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे मैच में सीपीएस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन बनाए। उसकी तरफ से अनिरुद्ध सिंह ने 57 गेंदों में 92 रनों की धुआधार पारी खेली। जवाब में जेनिया की टीम 149 रन ही बना सकी। उदय टोटूका ने 56 व पुष्पेन्द्र सिंह ने 39 रन बनाए। हिमांशु पालीवाल ने 3 विकेट लिए। शाहबाज खान ने 65 व उदय टोतुका ने 39 रनों का योगदान दिया। अनिरुद्ध सिंह को मेन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
आज के अंतिम मैच में ट्रुली इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए माहीजीत के 62 व शहजान ज़ैद के 29 रनों की मदद से 131 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में सरस्वती की टीम ने आवश्यक रन एक गेंद रहते 8 विकेट खोकर बना लिए। उसकी तरफ से हेमंत जोशी ने 40 रन बनाए। हेमंत जोशी को मेन ऑफ द मैच चुना गया। तीनो मैचों के मेन ऑफ द मैच चेंबर ऑफ कॉमर्स लकड़वास के चेयरमैन गिरीश शर्मा व जिला संघ के प्रवक्ता आर चंद्रा ने प्रदान किए।