गोरांशु का आलराउंड प्रदर्शन
उदयपुर। वंडर सीमेंट क्रिकेट एकेडमी व गोल्ड स्पोर्ट्स के संयुक्त तत्वावधान में पेसिफिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मैदान करणपुर में खेली गई पी पी एल प्रतियोगिता में आज खेले गए फाइनल मैच में यू एस ए ग्लोबल ने जेनिया को 5 विकेट से हराकर चैंपियन होने का गौरव प्राप्त किया।
यूएसए ग्लोबल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ग्लोबल के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जेनिया की टीम के बल्लेबाजों पर पूरे समय दबाव बनाते हुए निर्धारित 20 ओवरो में मात्र 126 रन ही बनाने दिए। जेनिया की तरफ से उदय तोटूका 37 रन व राहुल जादौन 23 रन की संगर्षपूर्ण पारी खेलने में कामयाब रहे। ग्लोबल के गोरंशु शर्माए निशांत शर्मा व हर्ष वैष्णव ने 2.2 विकेट लिए। जवाब में यू एस ए ग्लोबल की शुरुआत अच्छी नहीं ओर पहले ही ओवर में भरत सिंह बगैर कोई रन बनाकर पुष्पेन्द्र सिंह की गेंद पर बोल्ड हो गए। लेकिन उसके बाद गोरांशू ने एक छोर पर संभलकर खेलते हुए अपनी टीम को चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गोरंशू ने 60 रन व मोहित भारद्वाज ने 24 रन बनाते हुए 17.5 ओवरो में ही ग्लोबल को जिताने में कामयाब रहे। गोरंशू को मेन ऑफ द मैच चुना गया।
मैच के पश्चात आयोजित समापन समारोह मुख्य अतिथि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव महेंद्र शर्माए गोल्ड स्पोर्ट्स के निदेशक गोविंद खंडेलवाल व सुनील सोनी तथा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनोज भटनागर ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी व खिलाडियों को व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किए। प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अनिरुद्ध सिंह, आलराउंडर पुष्पेन्द्र सिंह, बल्लेबाज हेमंत जोशीए गेंदबाज निखिल शुक्ला व उभरते खिलाड़ी का पुरस्कार मिनाफ़ शेख को प्रदान किया। प्रतियोगिता के निदेशक अमन अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत कियां मनोज चौधरी ने आभार व्यक्त किया व यशवंत पालीवाल ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया