पेसिफिक विश्वविद्यालय के बीबीए तथा बीबीए ग्लोबल बिजनेस मैनेजमेंट के छात्रों को अंतर्राष्ट्रीय छात्रवृत्ति प्राप्त हुई। बीबीए ग्लोबल की छात्रा ऐश्वर्या सोलंकी को इटली की सेपिऐंजा यूनिवर्सिटी रोम में एमबीए के लिए 100ः छात्रवृत्ति पर चयन हुआ है। उन्हें वोलोगना यूनिवर्सिटी से भी छात्रवृत्ति का आॅफर मिला।
इसी प्रकार बीबीए ग्लोबल के छात्र अहमद लोखंडवाला का यूनिवर्सिटी ऑफ वेरोना में इंटरनेशल इकोनोमिक्स एण्ड बिजनेस में एमबीए के लिए 100ः छात्रवृति पर चयन हुआ है। बीबीए की छात्रा आकांक्षा निहलानी का यूनिवर्सिटी ऑफ कसीनो में 100ः छात्रवृति पर ग्लोबल इकोनामी और बिजनेस में स्नातकोत्तर अध्ययन के लिए पूर्ण शैक्षणिक व आवासीय छात्रवृति पर चयन हुआ है। पेसिफिक की ओर से सुहानी भाटी का भी सेपिऐंजा यूनिवर्सिटी रोम में एमबीए के लिए 100ः छात्रवृत्ति पर चयन हुआ है। इन विद्यार्थियों को प्रति वर्ष 5200 यूरो की छात्रवृत्ति इटालियन सरकार द्वारा दी जावेगी।
विद्यार्थियों के लिए अंतरराष्ट्रीय अनुभव प्राप्त करने का यह एक स्वर्णिम अवसर है जो कि उनके उज्जवल भविष्य के निर्माण में सहायक सिद्ध होगा। पेसिफिक विश्वविद्यालय में स्थापित इंटरनेशनल सेल के द्वारा विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया जिससे कि विद्यार्थी ऑनलाइन साक्षात्कार को सहजता से क्लियर कर सकें।
विद्यार्थियों ने अपने चयन पर हर्ष जताते हुए प्रेसिडेंट पेसिफिक विश्वविद्यालय प्रोफेसर के. के. दवे तथा प्राचार्य डॉ. अनुराग मेहता का आभार व्यक्त किया। विद्यार्थियों ने बताया कि उनके मार्गदर्शन से ही विद्यार्थी यह छात्रवृत्ति अर्जित कर सकें। आगामी वर्ष में अन्य संकायों के विद्यार्थियों को भी विदेश में छात्रवृत्ति के लिए तैयार किया जाएगा जिससे कि वे स्नातकोत्तर स्तर की उच्च स्तरीय शिक्षा अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विदेशी विश्वविद्यालयों से अर्जित कर सकें।