उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय उदयपुर व एफ.ओ.एम. विश्वविद्यालय जर्मनी के बीच 2 वर्षीय प्रोग्राम के लिए एमओयू हुआ है।
पेसिफिक सेन्टर आॅफ एक्सीलेंस (पेसिफिक विश्वविद्यालय) के अन्तर्गत यह कोर्स चलाए जाएगें जिसमें कि विद्यार्थी 2 वषों के अन्दर एक वर्ष भारत में तथा एक वर्ष जर्मनी में पढ़कर पूरा करेंगे और एफ.ओ.एम. जर्मनी से विद्यार्थ को 2 वर्षिय नियमित डिग्री प्राप्त होगी। ये सारे कोर्स पाथवे प्रोग्राम के अन्तर्गत प्रदान किये जाएगें तथा इन कोर्स को करने के पश्चात् 19 महिनों तक विद्यार्थियों को पोस्ट स्टडी वर्क विज़ा भी मिलेगा।
पेसिफिक के साथ अनुबंध से विद्यार्थियों को 40 प्रतिशत तक फीस की बचत होगी। एफ.ओ.एम. की ओर से राजस्थान के प्रतिनिधी भूपेश गुप्ता करसिन एज्यूकेशन एलएलपी जयपुर व पेसिफिक विश्वविद्यालय की ओर से प्रसिडेन्ट प्रो. के.के. दवे ने हस्ताक्षर किये। इसके अलावा विश्वविद्यालय इंजिनियरिंग व होटल मैनेजमेन्ट में भी जर्मनी व आस्ट्रेलिया के साथ पाथ वे प्रोग्राम प्रारम्भ करेंगी।