वैश्विक महामारी “कोरोना” से कलाकारों का विचार संवाद केवल डिजिटल और टेलिफोनिक ही रह गया था, तब रविवार 29 अगस्त 2021 को “रामगोपाल विजयवर्गीय ट्रस्ट” की ओर से आयोजित एक स्मृति व्याख्यान माला की पहली कड़ी का आयोजन आगरा रोड स्थित लोटस पार्क, बस्सी पर किया गयाl
गुलाबी नगरी जयपुर के वरिष्ठ व युवा पीढ़ी के चित्रकारों ने इस आयोजन में विख्यात कला गुरु व चित्रकार पद्म श्री “रामगोपाल विजयवर्गीय” के व्यक्तित्व और बेजोड़ कला सृजन पर अपने अपने विचार रखकर विजयवर्गीय जी को श्रृद्धा सुमन अर्पित किए, सुहाने मौसम व प्राकृतिक मनोरम वातावरण के बीच सहज व सरल कला गुरु “रामगोपाल विजयवर्गीय” के कला जगत और कला शिक्षा को उनके “अमूल्य योगदान” को वरिष्ठ चित्रकार विद्यासागर उपाध्याय, आर बी गौतम, पद्मश्री शाकिर अली, नाथूलाल जी वर्मा, समदर सिंह खंगारोत “सागर”, विनय शर्मा, गौरी शंकर सोनी, विनोद भारद्वाज ने अपने अपने अनुभवों से रेखांकित किया वहीं वरिष्ठ विख्यात कला समीक्षक “राजेश व्यास” ने विजयवर्गीय जी के कार्य को एक समीक्षक की नज़र से परख कर चित्रकारों से साझा किया l वहीं युवा चित्रकार “संगीता सिंह” ने विजयवर्गीय से सम्बंधित अपने पांच प्रश्नों के रेपिड फायर सैशन की प्रश्नोत्तरी से क्रार्यक्रम में एक नवीनता लाने का शानदार प्रयास किया l
कार्यक्रम में विजयवर्गीय जी के सुपुत्र स्व. मोहनलाल विजयवर्गीय लिखित पुस्तक अभिनन्दन ग्रन्थ के शीघ्र प्रकाशित होने और जयपुर स्थित जलमहल के पास स्थित “रामगोपाल विजयवर्गीय म्यूजियम” को जल्द ही दर्शकों के अवलोकन के लिए खोलने की घोषणा भी ट्रस्ट द्वारा की गई l यहां यह उल्लेखनीय है कि पूरे क्रार्यक्रम के केन्द्र बिन्दु “रामगोपाल विजयवर्गीय” के पौत्र “कमल विजयवर्गीय” रहे जिनकी परिकल्पना और सुप्रयास के बिना इस शानदार क्रार्यक्रम की कल्पना भी नहीं की जा सकती हैं l मेरी और सभी आगंतुकों की और से रामगोपाल विजयवर्गीय ट्रस्ट की और से मंच संचालन करते हुए सभी वरिष्ठ एवं युवा चित्रकारों का धन्यवाद ज्ञापित कियाl