उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय के पेसिफिक पालिटेक्निक कालेज व पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ फायर एंड सेफ्टी मैनेजमेंट में प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए तीन दिवसीय आरियेन्टेशन प्रोग्राम का भव्य आगाज़ हुआ। मुख्य अतिथि प्रेसीडेंट पेसिफिक विश्वविद्यालय प्रोफेसर केके दवे थे।
डा. मुकेश श्रीमाली जी ने मुख्य अतिथि स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ जोगेन्दर सिंह निदेशक पेसिफिक कालेज आफ फिजिकल एज्युकेशन एवं डॉ शंकर चौधरी मौजुद थे। प्रोफेसर के केके दवे ने पेसिफिक विश्वविद्यालय का फोरेन यूनिवर्सिटी के साथ एमओयू होने की जानकारी दी तथा सभी छात्रों को पेसिफिक यूनिवर्सिटी के इंटरनेशनल लेवल पर आने की तथा बड़े उद्देश्य को छोटे छोटे ऑब्जेक्टिव में बाट कर पूरा करने की बात बताई व छात्रोें को अपनी अलग पहचान बनाने के लिए प्रेरित किया। डा मुकेश श्रीमाली ने एजुकेशन का मतलब समझाते हुए सभी छात्रो को अपने टैलेंट को एक्सट्रेक्ट करने को कहा और बताया कि परिश्रम का कोई भी शार्टकट नहीं होता और उन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। डाॅ हेमेंद्र पंवार द्वारा पावर ऑफ कम्युनिकेशन एंड बॉडी लैंग्वेज टॉपिक पर प्रेजेंटेशन दिया गया। अंत में नीरज श्रीमाली द्वारा सभी को धन्यवाद दिया गया तथा सभी विद्यार्थियों को इंडक्शन प्रोग्राम के आगे की रूपरेखा की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता नीलिमा बजाज द्वारा किया गया।