उदयपुर। हिन्दुस्तान जिंक अपनी इकाईयों के आसपास समुदाय को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य सेवा परियोजना के तहत विश्व हृदय दिवस पर इकाईयों में विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य के लिए जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
आगुचा, कायड, जावर और चंदेरिया लोकेसन्स पर मोबाइल हेल्थ वैन की टीम ने आसपास के गांवों में सत्र की व्यवस्था की। इन आयोजनों में शामिल लाभार्थी सभी आयु वर्ग के थे। ज्ञातव्य रहे कि आयोजनों में स्वस्थ हृदय का महत्वए फिट और स्वस्थ रहने के लिए सही आहार के बारे मेंए नियमित व्यायाम और स्वस्थ हृदय का संबंधए हृदय पर तंबाकू के दुष्प्रभावए हृदय रोग से बचने के लिए 30 साल बाद रक्तचाप की निगरानी करनाए विभिन्न प्रकार के हृदय रोग और उन्हें कैसे रोका जा सकता है, स्वस्थ रहने के लिए 40 साल बाद नियमित स्वास्थ्य जांच एवं दिल के दौरे की संभावना को कम करने के लिए नियमित आहार में फाइबर का महत्व आदि शामिल थे।
हिन्दुस्तान जिंक सीएसआर के तहत् आसपास के गांवों में प्राथमिक स्वास्थ्य की सुविधा उपलब्ध कराने की पहल की है। हेल्थ वैन में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा गांवो और विशेषतौर पर आवश्यकताअनुरूप मेडिकल हेल्थ वैन सुविधा से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को लाभान्वित किया जाता है। कंपनी अपने उत्पादन कार्य के साथ ही समाज के उत्थान के लिए सदैव कटिबद्ध है। हिन्दुस्तान जिंक अपने परिसर के आसपास के क्षेत्रों में विशेष रूप से योजनाएं चला कर उन्हें लाभान्वित कर रही है जिन्हें भविष्य में भी जारी रखा जाएगा।