हार्टफुलनेस मेडिटेशन संस्थान एवम पेसिफिक विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में सत्र पर्यन्त विद्यार्थियों एवम स्टाफ के व्यक्तित्व विकास, आत्मउन्नति, आत्मविश्वास व आध्यात्मिक विकास के लिए निःशुल्क कार्यक्रम आयोजन हेतु इस आशय का समझौता पत्र (एमओयू) पर समारोह पूर्वक हस्ताक्षर किए गए। पेसिफिक विश्विद्यालय की ओर से प्रेसिडेंट डॉ. केके दवे एवम हार्टफुलनेस एजुकेशन ट्रस्ट की ओर से ट्रस्टी डॉ राकेश दशोरा ने हस्ताक्षर किए।
इस एमओयू के तहत हार्टफुल केम्पस प्रोग्राम के अंतर्गत प्रशासन स्तर, कार्यालयी कर्मियों, संकाय सदस्यों तथा अभिभावको सहित विद्यार्थियों के लिए हुनर आधारित बहुआयामी विविध कार्यक्रम आयोजित किये जाएगें। इनमे संकाय सदस्यों के लिए हार्ट कनेक्ट टीचिंग प्रोग्राम, विद्यार्थियों के लिए एच ई एल एम ;हार्टफुल इनेबल्ड लीडरशिप मास्टरी प्रोग्राम, प्रबन्ध एवम प्रशासन के लिए हार्टफुल प्रशासन कार्यक्रम, अभिभावकों के लिए हैप्पी पेरेन्टीग कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
ये सभी कार्यक्रम ऑनलाइन या ऑफलाइन आयोजित होंगे।इनके अतिरिक्त और भी छात्र हितार्थ नवीन कार्यक्रम दोनों संस्थाओं की आपसी सहयोग से आयोजित किये जा सकेंगे। पेसिफिक विश्वविद्यालय से डॉ पुष्पकान्त शाकद्वीपी समन्वयक नियुक्त किये गए। इस अवसर पर हार्टफुलनेस संस्थान के डॉ राकेश दशोरा, मोहन बोराणा, डॉ रीटा नागपाल, कर्नल महेश गांधी एवम पेसिफिक विश्वविद्यालय के प्रो रामेश्वर आमेटा सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।