पेसिफिक पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के माइनिंग विभाग के द्वारा “ब्लास्ट वाइब्रेशन मॉनिटरिंग इन ओपनकास्ट माइनिंग” विषय पर वेबीनार का आयोजन किया गया। डॉ मुकेश श्रीमाली (निदेशक पेसिफिक पॉलिटेक्निक महाविद्यालय) ने बताया कि मुख्य वक्ता मनीष कुमार मेघवाल (हेड माईन डेवलपमेंट ,हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड, कायड़ अजमेर) थे।
इस वेबिनार में श्री मनीष कुमार मेघवाल ने छात्रों को ओपनकास्ट माइनिंग में ब्लास्टिंग की विभिन्न विधियों और तकनीकों के बारे में बताया तथा ब्लास्टिंग पैटर्न और ब्लास्टिंग के प्रकार को भी समझाया साथ ही ब्लास्टिंग करने के लिए ध्यान में रखे जाने वाले विभिन्न पैरामीटर जैसे की स्पेसिंग, बर्डन, डेनसिटी, हुमिडीटी, नेचर ऑफ़ रॉक, बेंच हाइट, ब्लास्ट होल डाईमीटर, सब-ड्रिलिंग, पॉवडर फेक्टर इत्यादि के बारे में बताया। उन्होंने ब्लास्टिंग के लिए विस्फोटक के चयन तथा उसकी मात्रा किस प्रकार निश्चित की जाये व ब्लास्टिंग ऑपेरेशन को कन्ट्रोल किया जाये जिससे ज्यादा और अच्छी क़्वालिटी का मिनरल मिले साथ ही ब्लास्टिंग में उपयोग किये जाने वाले विभिन्न विस्फोटकों के बारे में भी बताया जैसे की अमोनियम नाइट्रेट फ्यूल आयल, गन पॉवडर, स्लरी एक्सप्लोसिव आदिl मनीष ने छात्रों को ब्लास्टिंग के लिए खान सुरक्षा महानिदेशालय द्वारा बनाये गए विभिन्न नियमो की जानकारी दी और ओपनकास्ट माइनिंग में ब्लास्टिंग से होने वाले दुष्प्रभावों को भी विस्तार से समझाया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य वक्ता श्री मनीष कुमार मेघवाल को माइनिंग विभाग के व्याख्याता श्री हेमन्त वैष्णव द्वारा वोट ऑफ थैंक्स दिया गया।