पेसिफिक विश्वविद्यालय में पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ बिजनेस स्टडीज का वार्षिकोत्सव डीलाइट फेस्ट 2021 आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न रंगारंग समूह नृत्य, एकल नृत्य, गायन, कविता पाठ, गजल और शायरी की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम की विशेष बात रही कि इसमें शहीदों को समर्पित अधिकांश कविताओं का भावपूर्ण वाचन किया गया। विद्यार्थियों ने शहादत को एक अति वंदनीय एवं गौरवपूर्ण योगदान के रूप में प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में विशेष रुप से रैंप वॉक तथा टैलेंट शो का भी आयोजन किया गया। टेलेंट शो के अन्तर्गत विद्यार्थियों ने रोचक रुप से मात्र एक-एक मिनट में मनोरम प्रदर्शन कर दर्शकों की तालियां बटोरी। अन्तिम दौर में प्रतिभागियों से समसामयिक प्रश्न पुछे गये। विजेता बीबीए थर्ड सेमेस्टर के रोहन जैन को मिस्टर डिलाईट 2020 तथा रितिका जैन को मिस डीलाइट 2020 के खिताब से नवाजा गया। नवआगन्तुक विद्यार्थियों में बीबीए फर्स्ट सेमेस्टर के मोहिल कुमार को मिस्टर डिलाईट 2021 तथा बी.कॉम की जागृति पाण्डे को मिस डीलाइट 2021 के खिताब से नवाजा गया।
कार्यक्रम के प्रतिभागियों को प्रेसीडेंट प्रो. के.के. दवे ने प्रोत्साहित किया और विजेताओं को एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करने का आह्वान किया कि वह न सिर्फ इस प्रतियोगिता में श्रेष्ठ बने बल्कि अकादमिक और अन्य सह शैक्षणिक गतिविधियों में भी उत्तम प्रदर्शन कर नाम रोशन करें और अपना उन्नत करियर बनाएं। कार्यक्रम का संचालन आर्यन बडाया, अवनी नागर, ओजस्विनी सिंह और सार्थक त्यागी ने किया। डॉ. उदित वार्ष्णेय ने धन्यवाद ज्ञापित किया।