72वीं राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैम्पियनशीप में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने पहुंची मेवाड़
उदयपुर 27 नवंबर। खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा है हम खेलों को लेकर लगातार सुधार की तरफ बढ़ते जा रहे है विश्व स्तरीय प्रतियोगिताओं में भारत की झोली में आ रहे स्वर्ण पदक इसके जीवन्त उदाहरण है।
72 वीं राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगीता में खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स महाराणा भूपाल परिसर स्थित इंडोर ग्राउंड पहुँची श्रीमती निवृति कुमारी मेवाड़ ने यह बात कही । वे दिल्ली बनाम महाराष्ट्र महिला वर्ग का मुकाबला देखने पहुंची थी जहाँ उन्होंने आरबीए अध्यक्ष अजीत सिंह राठौड़ से मुखातिब होते हुए कहा कि महिलाओं का जोश और जितने की ललक वाकई लाजवाब रही एक एक अंक के लिए इनका यह संघर्ष एक ओर रोमांच पैदा कर रहा था तो दुसरी तरफ नारी शक्ती के संघर्ष की कहानी बयां कर रहा था। इस दौरान एडवोकेट राठौड़ ने पुष्प गुच्छ देकर श्रीमती निवृति कुमारी का अभिनन्दन किया।
उल्लेखनीय है 72वीं राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का विधिवत शुभारम्भ करने केंद्रीय जल संसाधन विकास मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत रविवार सांय उदयपुर पधार रहे है। इस दौरान आरबीए के जनरल सेकेट्री देवेंद्र सिंह शेखावत, चेयरमैन विक्रम सिंह शेखावत, ओलंपियन हनुमान सिंह, सूर्यवीर सिंह,एस ओ गेजेन्द्र सिंह, फ़िबा कमिश्नर हासम खान, डॉ जय सिंह शेखावत, अबरार अली बेरी, राष्ट्रीय रेफरी सुरेश मारोठिया, अशोक शर्मा, गुलाब कच्छावा, अनन्त शर्मा, अमजद एच पठान, मोहम्मद नईम, शशिकांत शर्मा आदि उपस्थित रहे।