पेसिफिक के पेसिफिक इंस्टीट्यूट आफ बिजनेस स्टडीज में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम डीलाइट फेस्ट आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने पांच विभिन्न चरणों के अंतर्गत अपने हुनर का प्रदर्शन किया। पहले राउंड में विद्यार्थियों ने रैंप वॉक और मॉडलिंग करते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके उपरांत हुए टैलेंट राउंड में एकल और समूह नृत्य, गायन, शायरी, कविता पाठ और नाटक का मंचन किया गया। तीसरे चरण में विद्यार्थियों ने विभिन्न समसामयिक मुद्दों पर एक-एक मिनट में अपने विचार रखें। इसके पश्चात रैपिड फायर राउंड का आयोजन हुआ जिसमें की सामान्य ज्ञान तथा व्यवसाय जगत से संबंधित है प्रश्न पूछे गए।
इन चारों चरणों में उत्कृष्ट रहे 3-3 छात्र व छात्राओं से अंत में व्यक्तिगत रूप से एटीट्यूड और जीवन दर्शन से संबंधित विचार व्यक्त करने को कहा गया। कार्यक्रम मैं जज के रूप में डॉ. मेहंदी शर्मा, एनएलपी एक्सपर्ट नम्रता साइकेदकर और राजकुमार जैन ने प्रतिभागियों के हुनर को परखा।
छात्र वर्ग में डिलाईट फेस्ट के विजेता बीबीए ग्लोबल बिजनेस मैनेजमेंट के पार्थ अग्रवाल तथा उपविजेता बीबीए के प्रियांशु सुराणा रहे। छात्राओं के वर्ग में बीएजेएमसी की सेजल जैन विजेता तथा मोक्षा ठाकुर उपविजेता रही। विजेताओं को केपिटल गुड्स एंड स्ट्रेटजिक स्किल्स की सीईओ शालिनी सिंह और एनएसडीसी के एडवाईजर राजीव शर्मा द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्राचार्य डॉ. अनुराग मेहता ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी संकाय सदस्यों, ऑफिस कर्मियों तथा विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। बेहद अनुशासित रूप से हुए इस संपूर्ण कार्यक्रम से विद्यार्थियों को सांस्कृतिक व बौद्धिक रूप से बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला।