70 कंपनियों द्वारा एक ही जगह 15 हजार नौकरियों के दिए जाएंगे अवसर
उदयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की मंशाओं के अनुरूप प्रदेश में बेरोजगारी को खत्म करने और युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रदेशभर में मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। जयपुर और बीकानेर में सफल आयोजन के बाद उदयपुर में दो दिवसीय ‘राजस्थान मेगा जॉब फेयर’ का आगाज बुधवार को सुबह 9.30 बजे सुखाडि़या सर्किल स्थित रेलवे ट्रेनिंग ग्राउंड में होगा।
मंगलवार को कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग की आयुक्त रेणु जयपाल और जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने तैयारियों का जायजा लेकर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया। उन्होंने यहां पर बेरोजगारों को पंजीयन, उनके साक्षात्कार की व्यवस्थाओं सहित जॉब लेटर मुहैया करवाने के लिए स्थापित किए जाने वाले स्टॉल्स के बारे में जानकारी लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए। मेला दोनों दिन सुबह 9.30 बजे शुरू होकर देर शाम तक चलेगा और बेरोजगारों को राहत दी जाएगी।
गुरुवार को मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत
मेगा जॉब फेयर में दूसरे दिन गुरुवार को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे एवं युवाओं को जॉब लेटर से लाभान्वित करेंगे। मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे उदयपुर में आयोजित मेगा जॉब फेयर में पहुंचेंगे।
अब तक 35 हजार व्यक्तियों ने कराया पंजीयन
संयुक्त श्रम आयुक्त संकेत मोदी ने बताया कि मेगा जॉब फेयर में 15000 नौकरियों के अवसर 70 से अधिक कंपनियों द्वारा प्रदान किए जा रहे हैं जिनके लिए करीब 35000 प्रार्थियों ने अब तक ऑनलाइन पंजीयन कराया है। उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति ऑनलाइन पंजीयन नहीं करवा पाए हैं उनके लिए मौके पर ही ऑफ़लाइन पंजीयन की सुविधा दी गई है। ऐसे व्यक्ति वहीं रजिस्ट्रेशन काउंटर पर अपना पंजीयन करवा कर जॉब फेयर में शामिल हो सकते हैं।
ये कंपनियां होंगी फेयर में शामिल
मेगा जॉब फेयर में देश की कई प्रमुख कंपनियां रोजगार के अवसर दे रही हैं। इनमें प्रमुख रूप से अदानी पावर, आर्कगेट, अनुपमा फायनेंस, चॉइस फिनसर्व, कॉसमॉस मेनपावर, ई-कनेक्ट सोल्यूशन, हीरो मोटोकॉर्प, आईनॉक्स लेजर लिमिटेड, एचआरएच ग्रुप, जे के सीमेंट, पेटीएम, क्वेस को लिमिटेड, रेडिसन ब्लू, उदयपुर सीमेंट वर्क्स सहित 70 बड़ी कंपनियां शामिल होंगी। इन कंपनियों द्वारा दसवीं पास से लगाकर एमबीए, एमटेक, एसएससी सहित विभिन्न प्रकार की उच्च स्तरीय योग्यताधारियों तक सभी के लिए रोजगार के अवसर दिए जाएंगें।
कौशल विकास व रोजगार विभाग के शासन सचिव पीसी किशन और आयुक्त रेणु जयपाल ने मंगलवार शाम को उदयपुर पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया और अधीनस्थ अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। दोनों अधिकारियों ने आयोजन स्थल पर लगाए गए 80 से अधिक स्टाल्स पर बेरोजगारों को दी जाने वाली व्यवस्थाओं व साक्षात्कार लेने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली।
इस तरह अभ्यर्थी प्राप्त कर सकेंगे जोब लेटर
आयोजन प्रभारी रोजगार अधिकारी मुकेश गुर्जर ने बताया कि मेगा जॉब फेयर में रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थी को सर्वप्रथम पंजीयन करवाना होगा। अभ्यर्थी क्यूआर कोड स्कैन करके या दिए गए लिंक पर जाकर ऑनलाइन अथवा आयोजन स्थल पर सुबह 9 बजे पहुँच कर ऑफ़लाइन पंजीयन करवा सकते हैं। पंजीयन के दौरान अभ्यर्थी अधिकतम तीन कंपनियों का चयन कर सकते हैं। जॉब फेयर में प्रवेश के पश्चात अभ्यर्थियों को उनके द्वारा चयनित कंपनियों की स्टॉल पर इंटरव्यू के लिए पहुंचना होगा तथा अपनी बारी का इंतजार करना होगा। कंपनियों द्वारा इंटरव्यू लिए जाने के पश्चात चयनित व्यक्तियों का चयन किया जाएगा। चयनित व्यक्तियों को जॉब ऑफर लेटर दूसरे दिन गुरुवार को प्रदान किए जाएंगे।