उदयपुर में खुलेगा स्पोर्ट्स स्कूल
उदयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर को बड़ी सौगात देते हुए शहर के व्यस्ततम मार्ग पर दो फ्लाईओवर का गुरुवार को लोकार्पण किया। दोनों फ्लाईओवर संचालित होने से आस-पास के क्षेत्र में ट्रैफिक का दबाव कम होगा तथा शहरवासियों को आने-जाने में सुविधा होगी। लोकार्पण के दौरान वहां उपस्थित जनसमूह ने मुख्यमंत्री का परंपरागत ढंग से स्वागत किया एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए उनका धन्यवाद दिया। उल्लेखनीय है कि उदयपुर में 19.55 करोड़ रुपये की लागत से सेवाश्रम फ्लाईओवर तथा 19.86 करोड़ रुपये की लागत से कुम्हारों का भट्टा फ्लाईओवर का निर्माण किया गया है।
इस दौरान पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व सांसद रघुवीर मीणा, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत, विधायक वल्लभनगर श्रीमती प्रीति शक्तावत, विधायक धरियावद नगराज मीणा, बीसुका सदस्य श्री लक्ष्मीनारायण पण्ड्या, नगर निगम महापौर जी एस टांक, जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा सहित अन्य जन-प्रतिनिधि, उच्चाधिकारी एवं जन समूह उपस्थित रहा।
उदयपुर में खुलेगा स्पोर्ट्स स्कूल
मुख्यमंत्री गहलोत ने जयपुर और जोधपुर की तर्ज पर उदयपुर में स्पोर्ट्स स्कूल खोलने की घोषणा की, जिससे क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को बाल्यकाल से ही उच्च स्तरीय प्रशिक्षण मिल सके। साथ ही, उन्होंने एक महीने के ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर को प्रारंभ करने की भी घोषणा की।
गहलोत उदयपुर के गांधी ग्राउंड में राज्य स्तरीय जनजाति खेलकूल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में पहली बार एक साथ 30 लाख खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें 10 लाख महिला खिलाड़ी भी थी। इन खेलों में 2.25 लाख टीमें बनी और इससे ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों के प्रति उत्कृष्ट माहौल बना। ग्रामीण ओलंपिक के बाद अब 26 जनवरी से शहरी ओलंपिक खेल प्रारंभ हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए पदक विजेता खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न नियुक्तियां के साथ ही सरकारी नौकरियों में 2 प्रतिशत आरक्षण के निर्णय राज्य सरकार ने लिए हैं। अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि को बढ़ाकर 3 करोड़ तक कर दिया गया है।
संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने मुख्यमंत्री का मेवाड़ी पाग पहना कर स्वागत किया। कार्यक्रम में पूर्व सांसद रघुवीरसिंह मीणा एवं ताराचंद भगोरा, वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत, धरियावाद विधायक नगराज मीणा, पूर्व मंत्री मांगीलाल गरासिया, श्रम सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली, डॉ. शंकर यादव, जिला कलक्टर श्री ताराचंद मीणा आदि मंचासीन थे। सेव द गर्ल चाइल्ड की ब्रांड एंबसेडर डॉ. दिव्यानी कटारा ने मुख्यमंत्री को तीर कमान भेंट कर स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया। खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट प्रस्तुत किया और शपथ ली। मुख्यमंत्री कार्यक्रम उपरांत खिलाड़ियों के बीच भी पहुंचे और तीर कमान से निशाना साधकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।