उदयपुर। पेसिफिक डेंटल कॉलेज एण्ड रिसर्च सेंटर के ओरल और मैक्सिलोफेशियल सर्जरी विभाग, की ओर से 13 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय ओरल और मैक्सिलोफेशियल सर्जन डे मनाया गया।
इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आम आदमी को दुर्घटना से होने वाली चेहरे की विकृति एवं उसके इलाज के बारे में जागरूक किया गया। इस दौरान विधार्थीयों ने पोस्टर प्रर्दशनी,रंगोली एवं पेम्पलेट वितरण के माध्यम सें आम आदमी को सड़क दुर्घटना से वचाने के लिए सीट बेल्ट लगाने,निश्चित गति से वाहन चलाने एवं दुपहिया चलातें हुए हेलमेट लगानें के बारे में बताया गया।
ओरल और मैक्सिलोफेशियल सर्जरी विभाग के डॉ. प्रियंक राय ने बताया कि इस अवसर एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें पीपीटी प्रिजेन्टेशन के माध्यम सें दुर्घटना के दौरान प्राथमिक एवं उसके सम्पूर्ण उपचार के बारे में बीडीएस एवं एमडीएस के विधार्थीयों को विस्तार से बताया गया साथ ही ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी में हो रहे नई विधायों के बारे में बताया गया। इस अवसर विभाग के पीडीसीआरसी के प्रिसिंपल डॉ. रवि कुमार, ओरल और मैक्सिलोफेशियल सर्जरी विभाग विभागाघ्यक्ष डॉ. गौरव भारद्वाज, डॉ. हानि यूसूफ एवं महबूल हुड्डा आदि उपस्थित रहे। प्रशासनिक विभाग के भगवत सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान विधार्थीयों ने सुखेर थाना के सुनील विश्नोई सहित अन्य पुलिसकर्मीयों के साथ साथ सुखेर एरिया में पेम्पलेट वितरण कर आम लोगों को जागरूक किया।