उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में 35 बर्षीय युवक का ओम्फलोलिथ का सफल ऑपेरशन किया गया। इस ऑपेरशन में वरिष्ठ सर्जन डॉ.के.सी.व्यास,लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ धवल शर्मा ऐनेस्थिशिया विभाग के डॉ.समीर गोयल,डॉ.शारिक एवं अरविन्द की टीम का सहयोग रहा।
दरअसल राजसमन्द के मोही निवासी अर्जुन सिंह को पिछले लम्बें समय से पेट में दर्द की शिकायत थीं। मरीज नाभी मैं सूजन एवं दर्द की समस्या लेकर पेसिफिक हॉस्पिटल आया यहॉ बरिष्ठ सर्जन डॉ.के.सी.व्यास को दिखाया। जांच करने पर मरीज की नाभी के अंदर रसौली होना पाया गया। जिसका की ऑपरेशन द्वारा ही इलाज सम्भव था। ऑपरेशन करने पर मरीज की नाभी मैं पथरी पाई गई जिसको सफलतापूर्वक निकल लिया गया।
डॉ.धवल शर्मा ने बताया आम तौर पर पित की थैली,किडनी और यूरेटर में पथरी देखी जाती है परंतु नाभी मैं पथरी होना बहुत दुर्लभ एवं कम देखने को मिलती है और सिर्फ 0.7% लोगो मैं पाया गया है।
आम तौर पर नाभी की सफाई नहीं करने के कारण नाभी पर बाल एवं गंदगी के जमा होने से इन्फेक्शन हो जाता है और रसौली बन जाती है जो पथरी मैं बदल जाती है। इससे वचने के लिए एवं नाभि की पथरी को बनने से रोकने के लिए नाभि को नियमित रूप से धोना जरूरी है। मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ है।