पेसिफिक विश्वविद्यालय के पेसिफिक पॉलिटेक्निक कॉलेज व पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ फायर एण्ड सेफ्टी मेनेजमेन्ट में सांस्कृतिक कार्यक्रम अभ्युदय का आयोजन किया गया।
पेसिफिक पॉलिटेकनिक कॉलेज के निदेशक डॉ. मुकेश श्रीमाली ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पेसिफिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केके दवे व डीन पीजी स्टडीज प्रो. हेमंत कोठारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में दोनों महाविद्यालय के छात्रों ने हर्षोल्लास से भाग लिया। इस कार्यक्रम में तीन स्तर रखे गए थे प्रथम स्तर पर रेम्प वॉक, द्वितीय स्तर पर टेलेन्ट राउण्ड तथा तृतीय स्तर पर प्रश्नोत्तरी राउण्ड रखा गया। पेसिफिक पॉलिटेक्निक कॉलेज के मि. अभ्युदय कुलदीप भतेरा व मिस. अभ्युदय अदिति शक्तावत तथा इंस्टिट्यूट ऑफ फायर एण्ड सेफ्टी मेनेजमेन्ट के मि. अभ्युदय सनी कुमार तथा बेस्ट परफोरमेन्स में कोमल कुवंर पंवार व कारन, कुशल सिंह को चुना गया। प्रो. दवे ने छात्रों को अपने कार्य के प्रति दृढ निश्चय व अपने जीवन में अनुशासित रहने के लिए कहा। प्रो. हेमंत कोठारी ने छात्रो को अपने जीवन में सदैव ऊर्जावान रहने के लिए कहा। डॉ. मुकेश श्रीमाली ने छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये दी। संचालन डॉ. वर्षा चौधरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के जज डॉ. सीमा कोठारी व डॉ. श्वेता चौहान थे।