मेवाड़ टूरिज़्म कप का चौथा संस्करण टी 20
उदयपुर। मेवाड़ टूरिज्म कप 2023 के तीसरे दिन खेले गए पहले मुकाबले में ताज होटल में राफेल्स होटल को 53 रनों से हराया। स्थानीय फील्ड क्लब मैदान पर खेले गए मुकाबले में दी ताज होटल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 172 रनों का विशाल स्कोर बनाया।
आयोजन सचिव यदुराजसिंह कृष्णावत ने बताया कि दी ताज होटल की ओर से मयूर मेवाडा ने अर्धशतक लगाते हुए 65 रन बनाए जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल है।राफेल होटल उदयपुर की ओर से यह यचित देसाई ने अच्छी गेंदबाजी की और 5 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। जवाब में होटल राफेल विशाल स्कोर का पीछा करते हुए 119 रन पर सिमट गई। होटल राफेल उदयपुर की ओर से आबेदीन शेख ने अर्ध शतक लगाया और 68 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में भी हाथ दिखाते हुए मयूर मेवाडा और जोरावर सिंह झाला ने दो-दो एवं करण ने 4 विकेट हासिल किए। हरफनमौला प्रदर्शन के आधार पर मयूर मेवाड़ा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
अन्य मुकाबले में राजपूताना टूरिज्म क्लब ने राजस्थान टूरिस्ट गाइड यूनियन को 6 विकेट से हराया। राजस्थान टूरिस्ट गाइड यूनियन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 141 रनों का स्कोर बनाया जिसमें सिद्धार्थ सिंह शक्तावत ने 72 रनों का योगदान दिया। राजपूताना टूरिज्म क्लब की ओर से ओम बड़लियास ने 4 विकेट हासिल किए। जवाब में राजपूताना टूरिज्म क्लब में निर्धारित लक्ष्य 17.1 ओवर में हासिल कर लिया। ईशान प्रताप और सूरज प्रीत सोनी ने 46-46 रनों का योगदान दिया एवं सागर ने नाबाद 38 रन बनाए। शानदार गेंदबाजी के लिए ओम बड़लियास को मैन ऑफ द मैच चुना गया।कृष्णावत ने बताया कि रात को दूधिया रोशनी में हुए मैच में ट्राइडेंट होटल ने ऑरिका उदयपुर होटल को 46 रनों से हराया। होटल ट्राइडेंट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आशीष परिहार के 33 रन और पंकज सिंह के 31 रनों की बदौलत 156 रन बनाए।ऑरिका उदयपुर होटल की ओर से राहुल जोशी ने 2 विकेट प्राप्त किये। जवाब में ऑरिका उदयपुर की टीम निर्धारित 20 ओवर में 110 रन ही बना पाई।कप्तान अंकित खाची ने 33 रनों का योगदान दिया। ट्राइडेंट होटल की ओर से गिरिराज कुम्हार ने 3 रोहन और विजय शाही ने दो-दो विकेट हासिल किये। बेहतरीन गेंदबाजी के लिए गिरिराज कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया।