बारिश के व्यवधान से ट्राइडेंट और लीला पैलेस को एक-एक पॉइंट, मेवाड़ टूरिज़्म कप का चौथा संस्करण टी 20
उदयपुर। मेवाड़ टूरिज्म कप 2023 के चौथे संस्करण में चौथे दिन पहले मैच में मेवाड़ टूरिज्म क्लब ने राजस्थान टूरिस्ट गाइड यूनियन को 14 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेवाड़ टूरिज्म क्लब ने निर्धारित 20 ओवर में 131 रन बनाएं मेवाड़ टूरिज्म क्लब की ओर से एक बार फिर बल्लेबाजी में हाथ दिखाते हुए कप्तान प्रतीक परिहार ने 61 रन और अंशुल बाबेल ने 42 रनों का योगदान दिया। आरटीजीयू की ओर से प्रकाश एवं गजेंद्र पुजारी ने दो-दो विकेट हासिल किए। जवाब में आरटीजीयू की टीम 117 रन पर ऑल आउट हो गई। आरटीजीयू की ओर से गोविंद ने 41 रन का योगदान दिया। मेवाड़ टूरिज्म क्लब की ओर से अंशुल बाबेल ने 3, यदुराज सिंह कृष्णावत एवं विश्व विजय सिंह ने दो-दो विकेट हासिल किए। ऑलराउंडर प्रदर्शन के आधार पर मेवाड़ टूरिज्म क्लब के अंशुल बाबेल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरा मैच होटल लीला पैलेस और होटल ट्राइडेंट के मध्य था जो बारिश की वजह से नहीं हो पाया और दोनों टीमों को एक एक पॉइंट दिया गया। आज खेले गए रात्रि कालीन मैच में राजपूताना टूरिज्म क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 172 रन बनाए। आज की अर्धशतकीय पारी हर्षित धाभाई के नाम रही। हर्षित ने मात्र 44 गेंदों पर 10 चौके और दो छक्कों की बदौलत 83 रन एवं सूरज प्रीत सोनी ने 33 रनों का योगदान दिया। रॉयल गाइड की ओर से सिडिक भट ने दो विकेट हासिल किए। जवाब में विशाल स्कोर का पीछा करते हुए रॉयल गाइड की टीम 110 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। रॉयल गाइड की ओर से अर्जुन मीणा ने 32 रन और मिनाफ़ शेख ने 22 रनों का योगदान दिया। राजपूताना टूरिज्म क्लब की ओर से प्रदुमन पारीक ने घातक गेंदबाजी करते हुए मात्र 15 रन देकर 5 विकेट हासिल किए एवं ओम बड़लियास स्कोर 2 विकेट मिले। प्रतियोगिता में इस मैच में मैन ऑफ द मैच हर्षित धाभाई को चुना गया।