उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय उदयपुर एवं इंडीजीनस के संयुक्त रूप से होने वाले वाई-20 टॉक शो रखा जाएगा। इसमें मुख्या वक्ता राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं विख्यात राजनेता शहजाद पूनावाला रहेंगे।
पेसिफ़िक यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. केके दवे ने बताया कि पेसिफिक यूनिवर्सिटी ने भारत के सबसे प्रीमियर यूनिवर्सिटी थिंक टैंक इन्डीजीनस के साथ समझौता किया जो वाई-20 इंडिया का पार्टनर भी है। 2023 में वाई-20 भारत शिखर सम्मेलन वैश्विक युवाओं के लिए निम्नलिखित प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर विचार करने और जी-20 सदस्य देशों के साथ परामर्श के लिए नीतिगत सिफारिशों का सुझाव देने का एक मूल्यवान अवसर होगा। पांच मुख्य विषयों को संबोधित करने के लिए युवा विद्वान वक्ताओं को बुलाया जाएगा। इसमें काम का भविष्य, उद्योग 4.0, नवाचार और 21वीं सदी का कौशल, शांति निर्माण और सुलह, युद्ध रहित युग की शुरुआत, जलवायु परिवर्तन और आपदा जोखिम में कमी, स्थिरता को जीवन का एक तरीका बनाना, साझा भविष्य, लोकतंत्र और शासन में युवा, स्वास्थ्य, भलाई और खेल, एजेंडा फॉर यूथ आदि पर विचार किया जाएगा।
भारत का युवा पुरे विश्व को दिशा प्रदान कर सकता हैं, भारत युवाओं का देश आज विश्व प्रगति में देश के युवा का बहुत बड़ा योगदान हैं। वाई-20 समूह देश के अग्रणी विश्वविद्यालयों से उत्कृष्ट छात्रों को एक अवसर प्रदान करेगा आगे बढ़ाने के लिए तथा देश मैं विकास के लिए युवाओ की भूमिका तय करेगा।