उदयपुर। पेसिफिक यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स बोर्ड द्वारा इस शैक्षणिक सत्र के दौरान ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एवं वेस्ट जोन में उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए मेडल अर्जित करने वाले प्रतिभावान खिलाड़ियों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओलंपियन एवं ख्यातनाम तीरंदाज धूलचंद डामोर ने खिलाड़ियों को स्टैमिना और फ्लैक्सिबिलिटी बढ़ाने के टिप्स देते हुए उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर और भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए अमूल्य सुझाव दिए। उन्होंने खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पेसिफिक में उपलब्ध विशिष्ट प्रशिक्षण की सराहना की एवं ऑल इंडिया पावरलिफ्टिंग टूर्नामेंट में सिल्वर मेडल विजेता करण जांगिड़ जिन्होंने की जूनियर स्टेट लेवल पावर लिफ्टिंग में भी स्वर्ण पदक जीता को स्मृति चिन्ह तथा तथा सर्टिफिकेट प्रदान कर उत्साहवर्धन किया। ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग टूर्नामेंट में दो विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत सिल्वर मेडल तथा ब्रोंज मेडल जीतने वाली समीक्षा चौधरी को स्मृति चिन्ह व सर्टिफिकेट भेंट करते हुए खिलाड़ियों को इस प्रकार के उभरते हुए नए खेलों में हिस्सा लेने के विशेष महत्व को उजागर किया। ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग टूर्नामेंट 2023 की ब्रोंज मेडल विजेता नीतू चौधरी का भी सम्मान किया गया।
पेसिफिक समूह के चेयरमैन राहुल अग्रवाल ने स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है यह बताते हुए सभी विद्यार्थियों को खेल एवं उनसे संबंधित प्रतिस्पर्धाओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का संदेश दिया। पेसिफिक समूह हमेशा से नवाचारों के माध्यम से देश की युवा पीढ़ी को आगे लाने के लिए कृत संकल्प है। इसी दिशा में आने वाले समय में पेसिफिक समूह द्वारा प्रदेश और आदिवासी बाहुल्य उदयपुर अंचल की खेल प्रतिभाओं को आगे लाने और उनके खेल कौशल को निखारने की दृष्टि से स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की शुरुआत करने का भी मानस है।
पेसिफिक यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार शरद कोठारी के अनुसार भागदौड़ भरी तनाव से परिपूर्ण जिंदगी युवा पीढ़ी के बेहतर भविष्य निर्माण में एक बड़ी अड़चन है और ऐसे में यदि युवा पीढ़ी खेलों के माध्यम से अपने शारीरिक स्वास्थ्य को निखारे तो न केवल उनका भविष्य सुनहरा हो सकता है बल्कि समाज, प्रदेश और देश के पटल पर भी वे अपना नाम कमा सकते हैं।
इस अवसर पर जूनियर स्टेट लेवल पावरलिफ्टिंग टूर्नामेंट के 63 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल विजेता रही प्राची सोनी का भी पेसिफिक यूनिवर्सिटी प्रेसिडेंट प्रो. के.के. दवे ने सम्मान किया। प्रो. दवे के अनुसार मोबाइल तक सीमित होती जा रही युवा पीढ़ी के लिए खेल ही एक ऐसा माध्यम है जो उनकी आंतरिक गुणवत्ता को मजबूती के साथ आगे ला सकता है।
पेसिफिक यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स बोर्ड चेयरमैन प्रोफेसर हेमंत कोठारी ने अपने स्वागत उद्बोधन में वर्ष पर्यंत पेसिफिक विश्वविद्यालय में आयोजित हुई विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी एसोसिएशन के द्वारा आयोजित विभिन्न राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिताओं में इस सत्र में पेसिफिक विश्वविद्यालय की 41 टीमों के 325 खिलाड़ियों ने विभिन्न इनडोर, आउटडोर, एथलेटिक्स एवं अन्य खेलों में हिस्सा लिया। यह दर्शाता है कि विश्वविद्यालय द्वारा खेल वातावरण को प्रोत्साहित करते हुए खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं तथा प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसी का सुपरिणाम है कि विद्यार्थियों ने इन राष्ट्रीय स्पर्धाओं में विश्वविद्यालय को कई मेडल दिलाए हैं।
फाइव साइड ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी महिला हॉकी टूर्नामेंट मे भी पेसिफिक विश्वविद्यालय की टीम ने ब्रोंज मेडल जीत कर उदयपुर संभाग को गौरवान्वित किया साथ ही जयपुर में आयोजित रॉयल सेंट्रल चौंपियनशिप की ट्रॉफी पेसिफिक की कबड्डी टीम ने जीतकर 50,000 का नकद पुरस्कार प्राप्त किया।
इन सभी उपलब्धियों, सतत् सहयोग एवं अथक प्रयास के लिए सभी खेल प्रभारियों, कोच एवं मैनेजर को स्मृति चिन्ह व सर्टिफिकेट भेंट करते हुए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पेसिफिक समूह के संघटक महाविद्यालयों के डीन-डायरेक्टर भी उपस्थित थे जिन्होंने विश्वविद्यालय की विशेष खेल उपलब्धियां हासिल करने वाले खिलाड़ियों को शुभकामना संदेश दिए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मेहंदी शर्मा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन पेसिफिक कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के प्राचार्य डॉ. हेमंत पंड्या ने दिया।