पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेन्ट में दो दिवसीय विद्यार्थियों के लिए एम.एस. एक्सल पर सर्टिफिकेशन प्रोग्राम का आयोजन हुआ। फैकल्टी ऑफ मैेनेजमेन्ट के ऑफिसिएट डीन, प्रोफेसर दिपिन माथुर ने बताया कि महाविद्यालय में छात्रों की बौद्धिक क्षमता और व्यावसायिक कोशल को विकसित करने के लिए ऐसे वोकेशनल सर्टिफिकेशन प्रोग्राम आयोजित करता रहता है।
ऐसे कॅरियर ओरिन्टेड सर्टिफिकेट प्रोग्राम से विद्यार्थी अपनी रोजगार योग्यता में वृद्धि करने में सफल होते हैं। ऐसे कार्यक्रमों में छात्राओं को आज की प्रतिस्पर्द्धा के युग में प्रतिस्पर्द्धात्मक बढ़त हासिल करने में मदद मिलती है और उनमें ऐसे कौशल का विकास होता है, जिसकी उद्योग जगत को आवश्यकता है।
कार्यक्रम संयोजक डा. कुलविन्दर कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि दो दिनों तक चले इस प्रोग्राम में रिसोर्स पर्सन डा. अली यावर रेहा ने एम.एस. एक्सेल पर आधारित विभिन्न सत्रों का संचालन करते हुए एम.एस. एक्सेल के टुल्स जैसे डेटा फॉरमेटिंग, डेटा वेलिडेशन, डेटा वेरीफिकशन के बारे में जानकारी दी और लूक-अप, पिवोट, स्पार्कलाइन, लिंक एमबैडिंग जैसे डेटा एनालेटिक्ल टुल्स की विस्तुत जानकारी भी दी, जिसका उपयोग छात्र विश्लेषण और व्याख्या करने के लिए कर सकते हैं।
इस कार्यक्रम में एम.बी.ए., बी.फार्मा, कॉमर्स कॉलेज, इंजीनियरिंग और कम्प्युटर एप्लीकेशन प्रोग्राम करने वाले छात्रों एवं कॉर्पोरेट जगत के व्यक्तियों सहित 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट भी दिए गए।