प्रतिष्ठित पेसिफिक विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के अकादमिक प्रदर्शन की सराहना में दीक्षांत समारोह का आयोजन 23 जून को किया जावेगा। पेसिफिक के प्रेसिडेंट प्रोफेसर के.के. दवे ने बताया कि वर्ष 2022 में स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा तथा पीएचडी की उपाधि अर्जित करने वाले 1234 विद्यार्थियों को इस दीक्षांत समारोह में डिग्री वितरित की जाएगी। समारोह का आयोजन पेसिफिक विश्वविद्यालय के प्रांगण में सायं 6:30 से होगा, जहां भव्य स्टेज का निर्माण एवं डेकोरेशन किया गया है।कॉन्वोकेशन समारोह भव्य परेड के साथ प्रारंभ होगा जिसमें चेयर पर्सन राहुल अग्रवाल, बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के सभी सदस्य, वाइस चांसलर के.के. दवे, मुख्य अतिथि डॉ. अनिल कोहली, गेस्ट ऑफ ऑनर प्रो. बी.पी. शर्मा और एकेडमिक काउंसिल के सदस्य हिस्सा लेंगे।
रजिस्ट्रार शरद कोठारी के अनुसार स्नातक स्तर पर उत्तीर्ण रहे 639 विद्यार्थियों, 203 स्नातकोत्तर विद्यार्थियों, 295 डिप्लोमा विद्यार्थियों एवं 97 पीएच.डी. शोधार्थियों को कार्यक्रम में डिग्री प्रदान की जाएगी। इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, कॉमर्स, फार्मेसी, कंप्यूटर एप्लीकेशन, डेंटल, एजुकेशन, होटल मैनेजमेंट, फायर एंड सेफ्टी मैनेजमेंट, साइंस, सोशल साइंस एंड ह्यूमैनिटीज, योगा, एग्रीकल्चर, डेयरी एंड फूड टेक्नोलॉजी, फिजिकल एजुकेशन और विधि संकाय में प्रथम तथा द्वितीय स्थान अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल तथा सिल्वर मेडल से सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष पद्म श्री तथा पद्म भूषण सम्मानित डॉ. अनिल कोहली विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करेंगे तथा उन्हें अकादमिक योग्यता का व्यवहारिक जीवन में उन्नत एवं उत्कृष्ट उपयोग करने के टिप्स देंगे। आयोजन को लेकर विद्यार्थियों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। विद्यार्थियों ने कार्यक्रम के लिए पूर्व में ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा लिया है।
डीन पीजी स्टडीज डॉ. हेमंत कोठारी ने जानकारी दी की इस अवसर पर विभिन्न शिक्षाविदों, कॉलेज प्रिंसिपल और सफल उद्यमियों को भी बुलाया गया है जो कि विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें प्रोफेशनल एथिक्स से संबंधित जानकारी देंगे। कार्यक्रम का संपूर्ण आयोजन इस प्रकार से किया जावेगा की विद्यार्थी अपने अर्जित ज्ञान, कौशल और मूल्यों का उपयोग करके समाज में सकारात्मक प्रभाव डालने को प्रेरित हो।
समारोह में विद्यार्थियों के साथ साथ उनके अभिभावक भी उपस्थित रहेंगे। कॉन्वोकेशन समारोह के माध्यम से छात्रों को सशक्त और संवेदनशील नागरिक के रूप में समाज की सेवा करने की प्रेरणा मिलेगी। यह उत्कृष्टता का महापर्व है, जहां स्नातकों को सम्मानित कर और उनकी मेहनत और संघर्ष को मान्यता मिलेगी।
कन्वोकेशन समारोह में संस्कृति, आदर्श और नैतिकता के महत्व पर भी जोर दिया जाएगा। छात्रों को समाज में न्याय, समानता और गौरव के महत्व के प्रति जागरूक किया जाएगा। यह समारोह एक विशेष स्मृति है, जो छात्रों के अंतर्निहित क्षमता को जागृत करता है और उन्हें आत्मविश्वास और संघर्ष की शक्ति प्रदान करता है।