अन्तर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग फ्री डे
उदयपुर। पिछले लम्बे समय से सरकार देश को प्लास्टिक मुक्त बनाने का प्रयास कर रही है लेकिन कुछ लोग देश को प्लास्टिक के कचरे से अटा कर उसे अनेक परेशानियों में खड़़े रखना चाहते है। देश को प्लास्टिक से मुक्त बनाने का ईज़ी फ्लक्स पॉलीमर्स ने एक छोटा सा प्रयास शुरू किया जिसमें कम्पोस्टेबल प्रोडक्ट बनायें जिनका आज चेतक सर्किल स्थित नेचर्स ब्लैण्ड शॉप पर उपलब्ध करवायें है।
ईज़ी फ्लक्स पॉलीमर्स के निदेशक अशोक बोहरा ने आज यहंा आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि ऐसे सभी उत्पाद को विकसित करने का प्रयास किया रहा है जो को प्लास्टिक का विकल्प हो,जिसमें कैरी बैग, गार्बेज बैग, ग्रोसरी बैग के अलावा बगास केे थाली कटोरी चम्मच, विता, कप शामिल है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा सरकार द्वारा स्ट्रा पर जुलाई 2022 से बैन लगा रखा है लेकिन इसके बावजूद उसका बेधड़क उत्पादन हो रहा है। ईजी फ्लैक्स पॉलीमर्स ने स्ट्रा का उत्पादन आगामी माह से प्रारम्भ कर रहा है। सभी टेट्रा पैक के साथ स्ट्रा आती ही है और इसमें इसमें देश की नामी कम्पनियंा अमूल, पारले, डाबर, हल्दीराम आदि इसका प्रयोग कर रहे है।
कंपनी के निदेशक आदित्य बोहरा ने बताया कि ईजी फ्लक्स स्टार्टअप को को प्लास्टिक का विकल्प विकसित करने में मदद कर रहा है। एक कंपोस्टेबिल इंडस्ट्रियल पार्क भी डेवलप कर रहे ही, स्टार्टअप को कच्चा माल,प्रोडक्शन करने हेतु इंडस्ट्रियल शेड, एवं पावर कनेक्शन भी उपलब्ध करायेगी। ताकि 2 से 3 माह में ही प्रोडक्शन शुरू हो सकें। गेस्ट्रेशन पीरियड कम से कम हो जिलससे उएन्टरप्रिन्योर सारा ध्याएन मार्केटिंग पर दे सकें। हम तो सरकार,मीडिया सहित सभी से अनुरोध किया जा रहा है कि देशहित में प्लास्टिक के अल्टरनेट विकसित करने में मदद करें। राजस्थान में नॉन वूवन, बायोडिग्रेडेबल, ऑक्सो बायोडिग्रेडेबल, प्लास्टिक बैग पर 2010 से प्रतिबंध है।
सर्टिफाइड कंपोस्टेबल को आसानी से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ईजी फ्लक्स सभी शहरों में ऐसे शोरूम खोल रही है जहंा प्लास्टिक के सभी अल्टरनेट उत्पाद एक ही स्थान पर सुलभ हो,जिसमें कंपोस्टेबल कैरी बैग, ग्रॉसरी बैग, गार्बेज बैग,बगाश के चम्मच,विता,थाली,कटोरी,
ग्लास, चम्मच का राजस्थान का प्रथम आउटलेट आज यहंा खोला गया है।