पाहेर विश्वविद्यालय के पेसिफिक पॉलिटेक्निक महाविद्यालय व पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ फायर एंड सेफ्टी मैनेजमेंट का पांच दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम का आगाज हुआ। प्रथम दिन मनोज जोशी मैनेजिंग डायरेक्टर मोल्ड मेक्सर्स, प्रोफेसर केके.दवे वाइस चांसलर पाहेर यूनिवर्सिटी, डॉ मुकेश श्रीमाली निदेशक पेसिफिक पॉलिटेक्निक कॉलेज, डॉ सुभाष शर्मा ने दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम की शुरुआत की।
शुरुआत में डॉ मुकेश श्रीमाली ने विद्यार्थियों को मोटिवेट किया तथा उन्हें निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और सदैव मेहनत करने तथा आगे बढ़ने की बात कही । साथ ही उन्होंने कहा कि सफलता कभी एक ही प्रयास में नहीं मिलती है उसके लिए तो बार बार और निरन्तर प्रयास करते रहना चाहिए और उसके लिये किया गया कर्म कभी निष्फल नहीं होता हमें पूरी मेहनत और जोश के साथ सफलता को पाने के लिए प्रयास करते रहना चाहिए ।प्रोफेसर के.के. दवे ने बताया कि पॉलिटेक्निक डिप्लोमा में विद्यार्थियों के लिए सभी ब्रांच में काफी अच्छा स्कोप है और यहाँ की काफी अच्छी प्लेसमेंट है और यूनिवर्सिटी के विभिन्न एमओयू के बारे में भी जानकारी दी।श्री मनोज जोशी ने कहा कि निर्माण के इस पावन युग में हमें चरित्र निर्माण कभी नहीं भूलना चाहिए। हम चाहे कितने भी सफल हो जाए परंतु सदैव एक अच्छे इंसान बन कर रहना चाहिए और एक अच्छे इंसान के लिए सफलता के बहुत सारे मार्ग खुल जाते हैं। डॉ. सुभाष शर्मा ने “बी द बेस्ट” कैसे बने इस विषय पर प्रेजेंटेशन दिया और बताया कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती है हम जो सोचते हैं वह हो जाता है इसलिए सदैव सकारात्मक सोच रखनी चाहिए साथ ही अपना उद्देश्य सदैव बड़ा रखना चाहिए और उसको प्राप्त करने के लिए लगातार कठिन परिश्रम करते रहना चाहिए तभी आपको जीवन में सफलता मिलेगी ।कार्यक्रम के अंत में श्री नीरज श्रीमाली ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा छात्रों को इस सप्ताह में होने वाली विभिन्न प्रकार की वर्कशॉप,इंडस्ट्रियल विजिट आदि के बारे में रूपरेखा बताई। संचालन डॉ. वर्षा चौधरी द्वारा किया गया।