उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेन्ट में मेधावी छात्रों के अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उदयपुर एवं उदयपुर संभाग के विभिन्न महाविद्यालयों के मेधावी छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस समारोह मेें फैकल्टी ऑफ मैनेजमेन्ट के डीन प्रोफेसर दिपिन माथुर ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पेसिफिक युनिवर्सिर्टीज के ग्रुप प्रेेसीडेन्ट प्रोफेसर भगवती प्रकाश शर्मा एवं पेसिफिक विश्वविद्यालय के प्रेसीडेन्ट प्रोफेसर के.के. दवे का स्वागत करते हुए छात्रों को सम्बोधित करते हुए अपने विचार व्यक्त किए एवं बताया कि पेसिफिक ग्रुप ने अपने 25 साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में उदयपुर एवं उदयपुर संभाग के स्कुलों एवं महाविद्यालय के मेधावी छात्रों का सम्मान करते रहा है एवं पेसिफिक ग्रुप द्वारा मेधावी छात्रों को 100 प्रतिशत स्कॉलरशीप भी दी जा रही है।
पेसिफिक विश्वविद्यालयों के ग्रुप प्रेसिडेन्ट प्रोफेसर भगवती प्रकाश ने अपने आर्शीवचन देते हुए छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि अगर मन में जो ठान लिया जाये तो कोई भी कार्य मुश्किल नहीं है। पेसिफिक विश्वविद्यालय के प्रेसीडेन्ट प्रोफेसर के.के. दवे ने सभी छात्रों को एवं उनके माता-पिता को खुब सारी बधाईयाँ देते हुए बताया कि पेसिफिक ग्रुप समय-समय पर छात्रों को आगे बढ़ने के लिए हमेशा प्रोत्साहित करता रहा है। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत महाविद्यालय की समस्त फेकल्टी ने मेधावी छात्रों को मैनेजमेन्ट के गुर बताए जिसमें डा. मनुज जोशी एवं डा. आशिष अद्योलिया ने छात्रों के साथ अपने अनुभव साझा किये एवं डा. खुशबू अग्रवाल ने छात्रों को मैनेजमेन्ट गेम्स का अनुभव करवाते हुए समस्या, समाधान, क्षमताओं को कैसे बढ़ाया जाये एवं टीम बिल्डिंग प्रोग्राम एवं टाइम मैनेजमेन्ट के ग्रुर सिखाए एवं एक बैहतरीन टीम को आगे बढ़ाते हुए मैनेजमेन्ट को अपने जीवन में अपनाने की बात प्रस्तुत की। कार्यक्रम के अन्त में डा. जया शर्मा ने उदयपुर संभाग के विभिन्न क्षेत्रों के कॉलेजों सिरोही, खेरवाड़ा, गोगुन्दा, झाड़ोल, बड़गाँव, निम्बाहेड़ा, चित्तौड़, भीलवाड़ा आदि से चयनित छात्रों, उनके माता-पिता एवं मुख्य अतिथि को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के समन्वयन डा. अली यावर रेहा एवं संगीता निगम ने किया उन्होंने बताया कि इस इस कार्यक्रम में उदयपुर संभाग से 30 छात्रों ने भाग लिया।