फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग, पेसिफिक यूनिवर्सिटी द्वारा त्रिदिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कॉलेज द्वारा एक उत्कृष्ट प्रोग्राम आयोजित किया गया।
इसमें नए छात्रों को अपने शैक्षिक यात्रा की शुरुआत साथ-साथ कॉलेज के माहौल को अनुभव करने का मौका भी मिला। यूनिवर्सिटी प्रेजिडेंट प्रो. केके दवे ने नवागंतुक छात्रों को प्रोत्शाहित किया एवं उनको बेहतर भविष्य बनाने का मार्गदर्शन किया। चेयरमैन डॉ. डिलेन्द्र हिरन ने छात्रों को शैक्षिक प्रक्रिया की व्याख्या की और मार्गदर्शन प्रदान कर उनके बेहतर भविष्य की शुभकामनाये दी। छात्रों के स्वागत एवं परिचय के बाद उनको कॉलेज कैंपस का भ्रमण कराया गया। सभी विभागों की लैब्स का भ्रमण कराया गया एवं सभी नवागंतुक छात्रों को इंडस्ट्री विजिट के लिए सरस डेयरी में ले जाया गया। संचालन डॉ राजू स्वामी एवं मि. अक्षत सिंह झाला ने किया।