किसानों के उत्पादों की पैकेजिंग और ब्रांडिंग में मदद
उदयपुर। डीपीएस, उदयपुर की बारहवीं क्लास की छात्रा श्लोका अग्रवाल को मेवाड़ गौरव सम्मान (Mewar Gaurav Samman) से विभूषित किया गया।
निजी न्यूज चैनल द्वारा होटल रेडिसन ब्लू में आयोजित समारोह में श्लोका अग्रवाल को असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया, राजस्थान श्रम कल्याण सलाहकार मंडल के उपाध्यक्ष जगदीशराज श्रीमाली, उपमहापौर पारस सिंघवी, जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अनंत कुमार, पीसीसी महासचिव लालसिंह झाला एवं चैनल के सीईओ एंड मेनेजिंग डायरेक्टर पवन अरोड़ा ने शॉल, उपरना और स्मृति चिन्ह भेंट कर ‘मेवाड़ गौरव सम्मान’ से सम्मानित किया।
श्लोका को यह सम्मान गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए धन जुटाने के साथ साथ किसानों को गिर गायें से प्राप्त दूध और घी का उचित प्रतिफल दिलाने एवं सोशल मीडिया के माघ्यम से किसानों के उत्पादों को बेचने के साथ ही उनकी पैकेजिंग और ब्रांडिंग करने में मदद करने के लिए दिया गया।