उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय एवं स्मार्टएज प्रयास संस्थान समूह के संयुक्त तत्वावधान में एआई कार्यशाला में आत्मकेन्दिªत (ऑटिज्म) बालकों के लिए उपकरण का अनावरण किया गया।
प्रो. केके दवे कुलपति पेसिफिक विष्वविद्यालय ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आटिज्म (आत्मकेदिªंत ) बालक- बालिकाओं का प्रकृति व्यवहार एवं समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए किये जाने प्रयासों की जानकारी दी। र्स्माटएज संस्थापक डोली भसीन ने इस क्षैत्र में विश्वस्तर पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा किये गये कार्यो एवं परिणाम की जानकारी दी। इस अवसर पर नीदरलैण्ड से आये मुख्य वार्ताकार जेनो वान डेर जाम ने आटीज्म प्रकृति वाले बालकों के लिए नई डीवाइस की लाइव जानकारी दी। कार्यशाला में जिले के विभिन्न पंचायत सिमितियों के सन्दर्भ व्यक्ति (समग्र शिक्षा), एजुकेटर्स, प्रभावित बालकों के माता-पिता एवं स्वयंसेवी विद्यार्थियों ने भाग लिया।
कार्यशाला का प्रमुख आकर्षक केन्दª समुह चर्चा रही जिसमें, इंजिनियर डोली भासीन द्वारा संचालित समुह चर्चा में नीदरलैण्ड के जेनावेन, डॉ. दीपक सालवी क्लीनीकल मनावेज्ञानिक विभागाध्यक्ष पी.एम.सी.एच, डॉ. रीतु दवे, विरेन्दª कुमार यादव ए.डी.पी.जी समग्र शिक्षा, डॉ दिपीन माथुर डीन पेसिफिक इन्सटीट्युट ऑफ मेनेजमेंट, डॉ. खेलशंकर व्यास, डीन शिक्षा संकाय, राजाराम भण्डारी सचिव, प्रयास संस्थान ने भाग लिया। समस्त व्यक्तियों द्वारा विशेष योग्यजन विद्यार्थियों को समजने लक्षण, निदानात्मक उपचार, सार्थक प्रयास एवं विभिन्न अनुभवों की जानकारी दी।
कार्यालय के दौरान सन्दर्भ व्यक्तियों, आत्मकेंद्रित एवं विद्यार्थियों द्वारा पुुछे गये विभिन्न प्रष्नों का समुह चर्चा द्वारा समाधान किया गया। पेसिफिक विष्वविद्यालय द्वारा एक केन्दª भी लर्निग डिसएबीलीटी के लिए स्थापित किया जायेगा जिसमें विमंदित विद्यार्थियों का इस डिवाइस के द्वारा सहायता प्रदान की जायेगी। कार्यक्रम का संचालन लक्षिता परिहार ने किया। आभार राजा भण्डारी सचिव प्रयास संस्थान द्वारा किया गया।