उदयपुर। पेसिफिक स्कूल ऑफ लॉ पेसिफिक एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी द्वारा संविधान दिवस के उपलक्ष्य में अभयसिंह भाटी मेमोरियल इंटर स्कूल डिबेट कम्पटीशन का आयोजन किया गया। इस कम्पटीशन में उदयपुर जिले के लगभग 20 से अधिक स्कूलों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता मौलिक कर्तव्य किस सीमा तक मौलिक अधिकारों के समकक्ष है विषयक हुई।
कार्यक्रम में पैसिफिक ग्रुप ऑफ यूनिवर्सिटीज के प्रेजिडेंट प्रो. बीपी शर्मा, पाहेर यूनिवर्सिटी के प्रेजिडेंट प्रो. केके दवे, डीन पोस्ट ग्रेजुएट स्टडीज प्रोण् हेमंत कोठारी, प्रिन्सिपल पेसिफिक स्कूल ऑफ लॉ प्रो. पुष्पा मेहडू के साथ इनॉग्रल सेशन के मुख्य अतिथि के रूप में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर के सचिव श्री कुलदीप शर्मा रहे। डिबेट कम्पटीशन के जज के रूप में डॉ. अनीला चौधरी ;एसोसिएट प्रोफेसर लॉ, व दिव्यराज सिंह झाला ;लोक अभियोजक रहे। इस प्रतियोगिता में पुलिस विभाग व अकादमिक रुचि वाले कई अफसरों ने वीडियो के माध्यम से अभय सिंह भाटी को श्रद्धांजलि व पेसिफिक स्कूल ऑफ लॉ को शुभकामनाएं भेजी और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
प्रतियोगिता में सेंट्रल अकादमी सरदारपुरा से तहज़ीब खान प्रथम, सेंट मैरी कान्वेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल तितरडी से आर्ची लोढा द्तिीय, व महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल से हिमांशी कोठारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरुस्कार वितरण के समय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री प्रवीण कुमार व सहायक न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉण् पीयूष जैलिया द्ववारा विद्यार्थियों को संविधान के महत्व के बारे में बताया गया और संविधान संरक्षण में युवापीढ़ी का योगदान समझाया गया। कार्यक्रम के अंत मे संकाय सदस्य सुरेंद्र सिंह भाटी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम की सभी कड़ियों का संचालन डॉण् बिंदु लोढ़ा, डॉण् रत्ना सिसोदिया, पूजा सिसोदिया, डॉण् मनोज जोशी व ध्रुवल शाह द्वारा किया गया।