इंडियन फर्टिलिटी सोसाइटी के प्रेसिडेंट डॉ.के.डी.नायर ने किया सम्मानित
उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हास्पिटल के पेसिफिक आईवीएफ विभाग की साइन्टिफिक डायरेक्टर डा. मनीषा वाजपेयी को इंडियन फर्टिलिटी सोसाइटी द्वारा अचीवर अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
डा. मनीषा को यह सम्मान दिल्ली में चल रही 19वीं वार्षिक कांफ्रेंस ‘फर्टीविजन 2023‘ के दौरान इंडियन फर्टिलिटी सोसाइटी के प्रेसिडेंट डॉ. केडी नायर द्वारा उनको प्रजनन चिकित्सा (रिप्रोडक्टिव मेडिसिन) के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया गया।
राजस्थान से निःसंतानता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए डाॅ.मनीषा को इस साल में यह तीसरी बार सम्मान मिला है। डाॅ.मनीषा को इंडियन सोसाइटी ऑफ असिस्टेड रिप्रोडक्शन (ISAR) के राष्ट्रीय सम्मेलन में ऐम्ब्रियोलाजी ऐक्सिलेन्स अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। राजस्थान से यह पुरूस्कार पाने वाली डा. मनीषा वाजपेयी एक मात्र एम्ब्रियोलाजिस्ट है।
गौरतलब है कि डाॅ.वाजपेयी ने ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में एशिया पेसिफिक इनिशिएटिव ऑन रिप्रोडक्शन एस्पायर 23 में सेमिनल माइक्रोबायोम का आकलन और आने वाली पीढ़ी पर वीर्य मापदंडों पर इसके (सेमिनल माइक्रोबायोम ) प्रभाव पर रिचर्स को प्रिजेन्ट किया। इस तरह के रिसर्च कार्य अभी हमारे देश पहली बार ही हो रहा है एवं विदेशों में अभी शुरुआती चरण में ही है। आने वाले समय में पेसिफिक आईवीएफ की इस रिसर्च से मेल इन्फर्टीलिटी के इलाज में बहुत मदद मिलेगी,साथ ही हम आईवीएफ की सफलता की दर बड़ा पाएंगे एवं कुछ नए तरीके से आईवीएफ का इलाज भी कर पाएगें। ये रिसर्च पीएमसीएच आईवीएफ एवं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग राजस्थान सरकार की ओर से शुरू की गई है।