उदयपुर। पेसिफिक शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय, पेसिफिक विश्वविद्यालय द्वारा पाँच दिवसीय भारत स्काउट-गाइड प्रशिक्षण एडवेन्चर शिविर का आयोजन माउन्ट आबू में किया गया। शिविर में शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ हेमंत पंड्या एवं शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ कपिलेश तिवारी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
इस दौरान छात्राध्यापको को भारतीय वायु सेना के अधिकारीयों द्वारा अग्निशमन तथा अग्नि को बुझाने का प्रशिक्षण दिया गया द्य इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय के उपप्राचार्य व शिविर प्रभारी डॉ जितेन्द्र सिंह चुण्डावत ने दो दिवसीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उक्त शिविर का आयोजन भारत स्काउट-गाइड माउन्ट आबू के सीओ जितेन्द्र भाटी के निर्देशन में हुआ जिसमे छात्राध्यापको ने प्रथम दिन टॉड रॉक ट्रेकिंग, पोलो ग्राउंड व नक्की झील दर्शन किये उस दौरान एसडीएम राजीव शालुक्य ने सभी छात्राध्यापको को मतदान हेतु प्रेरित किया। द्वितीय दिन शक्तिपीठ अर्बुदा देवी दर्शन और माउन्ट आबू की गुफाओं में प्रशिक्षण दिया गया द्य तृतीय दिन सोहन सिंह गुफा की ट्रेकिंग और ब्रिटिश कालीन निर्मित झील ट्रेकिंग के साथ रॉक क्लाइम्बिंगए रेप्लिंग भी की गई। चतुर्थ दिन वन विभाग के ट्रेवर टैंक पर सभी छात्राध्यापको द्वारा श्रमदान सेवा कार्य व केम्प में हाई रोपए क्रोलिंगए नेट क्लाइम्बिंग आदि एडवेन्चर कार्य किये गए। ट्रेकिंग, सेवा, कार्य, रॉक क्लाईम्ब, रेप्लिंग, केविंग, माउन्ट दर्शन आदि गतिविधियों के बाद शिविर में छात्राध्यापको को देलवाडा जैन मंदिर, अचलगढ़ एवं गुरुशिखर चोटी पर ले जाया गया एवं रात्रिकालीन केम्प फायर में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बाद शिविर का समापन किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के संकाय सदस्य डॉ. गजेन्द्र सिंह, डॉ नीलम यादव, डॉ गगन व्यास, पुरुषोत्तम सिंह चुण्डावत, गजेन्द्र सिंह खिचीं, तीरथपाल सिंह राठौड़ व हिम्मत सिंह शिविर में उपस्थित थे।