इस बार शिक्षा पर रहेगा फोकस
सुनील गोठवाल
उदयपुर। एम स्क्वायर प्रोडक्शन की ओर से आज होटल रेडियन्ट ग्लोब्स में चेंज मेकर्स सीजन-4 का पोस्टर विमोचन समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ वि.वि. के कुलपति प्रो.कर्नल एस.एस.सारंगदेवोत, विशिश्ठ अतिथि आलोक संस्थान के निदेशक डॉ. प्रदीप कुमावत,रोटरी के पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी,व अनुष्का महाविद्यालय के निदेशक राजीव सुराणा थे।
समारोह को संबोधित करते हुए प्रो. सांरगदेवोत ने कहा कि समाज एवं शहर के उत्थान के लिये जिन लोगों ने संधर्ष किया है उनकी कहानी को सबके सामनें लाना बहुत बड़़ी बात है। जिन लोगों ने अपना जीवन समाज के लिये खपा दिया,उनकी जीवनी को सभी के सामनें लाना बहुत बड़ी बात है क्योंकि उस जीवनी को पढ़़कर दूसरों को प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि हमें खुशियंा बहुत मुश्किल से मिलती है। हम किस तरह से समाज ,शहर व राष्ट्र को खुश रखें,इस पर कार्य करना चाहिये। शहर के जीवन में पशु व मनुष्य में बहुत अन्तर है। जो सोच ,समझ व बुद्धि है वह मनुष्यों में ही है लेकिन इनमें बहुत कम लोग होते है जो अपनी बुद्धि का उपयोग करते है। हमें ज्ञान कहंी से भी मिलें उसे अर्जित करना चाहिये लेकिन उस ज्ञान से अन्तर्निहित शक्तियों को जागृत करते हुए उसका सकारात्मक दिशा में उपयोग करना चाहिये।
इस अवसर पर डा.ॅ प्रदीप कुमावत ने कहा कि समाज में जिस प्रकार से परिवर्तन अपनी कर्मशीलता,परिश्रम व पसीनें से जो परिवर्तन लाता है उसकी अलग गाथा होती है। उन अनसुनी कहानियां है जो व्यक्ति को शिखर तक पंहुचाती है।उस शिखर तक के सफर को कैसे तय किया जाता है। उस सफर को पुस्तक के माध्यम से सभी के सभी तक पंहुचायी जानी चाहिये। यह चेंजमेकर्स-40 तक पंहुचनी चाहिये।
समारोह को संबोधित करते हुए निर्मल सिंघवी ने कहा कि समाज के परितर्वन की दिशा में बढ़़ना आसान नहीं होता है। उसके लिये कई पीढ़ियंा लग जाती है। उस पीढ़ी की कहानी को सीमित व सारगर्भित शब्दों में जन-जन तक पंहुचाने का कार्य पिछले तीन सीजन से चेंजमेकर्स टीम कर रही है। यह बधाई की पात्र है।
अनुष्का महाविद्यालय के राजीव सुराणा ने कहा कि हम बहुत से लोगों के बारें मे ंजानते है कि आज वह उस मुकाम तक पंहुच गया लेकिन उस मुकाम के पीछे की जितनी सीढ़ि़यंा उस व्यक्ति ने चढ़ी ,उसको कोई नहीं गिनता है लेकिन उसकी कहानी को सभी के सामनें लाना चाहिये और वह कार्य यह टीम कर रही है। प्रारम्भ में अतिथियों ने पोस्टर का अनावरण किया।
प्रारम्भ में एम स्क्वायर के मुकेश माधवानी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए चेंजमेकर्स सीजन के बारें में पूरी जानकारी दी। इस अवसर पर दिनेश गोठवाल,भनूप्रतापसिंह धायभाई, दीपक रावत सहित शहर के शिक्षा क्षेत्र से जुड़े अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन तारिका धायभाई ने किया। अंत में आभार मुकेश माधवानी ने ज्ञापित किया।