उदयपुर में चाकूबाजी के बाद तोड़फोड़, आगजनी, निषेधाज्ञा लागू,घायल छात्र की हालत स्थिर, 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद
सुनील गोठवाल
उदयपुर। शहर के भटियानी चोहट्टा स्थित राजकीय विद्यालय में मध्यान्ह अवकाश के दौरान दो छात्रों में हुए विवाद के बाद हुई चाकूबाजी की घटना के बाद पुलिस मुख्यालय की ओर से उदयपुर जिला मुख्यालय पर आरएसी की पांच कंपनियां और आसपास के जिलों से भी जाब्ता उपलब्ध कराया गया है। देर रात संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने 10 बजे से 24 घंटे के लिए इंटरनेट सस्पेंड करने के आदेश दिए। पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि शहर में पहले रह चुके अधिकारियों को भी सहायता के लिए मुख्यालय से भेजे गए हैं जिनसे हालात सामान्य करने में सहायता मिलेगी।दिन भर चले उहापोह में बाजार बंद करा दिए गए। उपद्रवियों ने होटल तूलिप के सामने खड़ी कारों और अश्विनी बाजार में ऑटो में भी आग लगा दी। चेटक एवं हाथीपोल स्थित मॉल में लगे कांच पर पत्थर फेंककर फोड़ दिए। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई वहीं पुलिस जाब्ते ने खदेड़ा।
जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल, पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल, सांसद डॉ मन्नालाल रावत, चुन्नीलाल गरासिया, शहर विधायक ताराचंद जैन, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, समाजसेवी रविन्द्र श्रीमाली सहित अन्य जनप्रतिनिधि व प्रबुद्धजन भी अस्पताल पहुंचे। लोकशांति, कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से जिला मजिस्ट्रेट ने शुक्रवार शाम को एहतियातन निषेधाज्ञा लागू कर दी। शहर के भट्टियानी चौहट्टा स्थित राजकीय विद्यालय में शुक्रवार को दो छात्रों में विवाद हो गया। मध्याह्न अवकाश के दौरान विद्यालय गेट के बाहर दोनों छात्रों में झगड़ा हो गया। इसमें एक छात्र धारदार हथियार से लहुलूहान हो गया। अन्य छात्र एवं विद्यालय का स्टाफ ने छात्र को एमबी चिकित्सालय पहुंचाया। आरएनटी प्राचार्य डॉ विपिन माथुर और अधीक्षक डॉ आरएल सुमन ने घायल छात्र को त्वरित चिकित्सा उपलब्ध कराई।
अफवाहों पर नहीं दें ध्यान: जिला कलक्टर
जिला कलक्टर पोसवाल ने बताया कि अस्पताल के बेस्ट डॉक्टर्स की टीम बच्चे के उपचार में जुटी हुई है तथा उसकी स्थिति स्थिर है। उन्होंने शहरवासियों से किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की। प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के साथ प्रबुद्धजनों की बैठक: शुक्रवार देर शाम कलक्ट्रेट मिनी सभागार में संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक हुई। इसमें प्रशासन और पुलिस अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधि और प्रबुद्धजन मौजूद रहे।
संभागीय आयुक्त भट्ट ने बताया कि घायल छात्र की स्थिति नियंत्रण में है। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम छात्र के स्वास्थ्य की सतत निगरानी कर रही है तथा जल्द ही उसकी स्थिति खतरे से बाहर होने की उम्मीद है। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए प्रशासन और पुलिस पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रहे हैं तथा शहर में हालात पूरी तरह से नियंत्रण में हैं। बैठक में डीआईजी राजेंद्र प्रसाद गोयल, जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल, एसपी योगेश गोयल, राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, लोकसभा सांसद डॉ. मन्नालाल रावत, शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, समाजसेवी रविन्द्र श्रीमाली सहित कई प्रबुद्धजनों ने विचार व्यक्त किए।