उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल विष्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित पेसिफिक कॉलेज ऑफ फिजियोथैरेपी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक विशेष सेमीनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. विनीता बाघेला ने महिला स्वास्थ्य से जुड़े महत्वपूर्ण विषय पीसीओडी (पॉलीसिस्टिक ओवेरियन डिसऑर्डर) एवं पीसीओएस (पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम) पर महिलाओ को जागरूक किया।
इस अवसर पर डॉ.विनीता बाघेला ने छात्राओं को पीसीओडीएवं पीसीओएस के कारण, लक्षण, बचाव एवं उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह समस्या आजकल युवतियों एवं महिलाओं में तेजी से बढ़ रही है, जिसका प्रमुख कारण अनियमित जीवनशैली, असंतुलित आहार और मानसिक तनाव है। उन्होंने छात्राओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, नियमित व्यायाम करने और संतुलित आहार लेने की सलाह दी। सेमीनार में पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के चेयरमेन राहुल अग्रवाल और सीईओ शरद कोठारी ने सभी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं। फिजियोथैरेपी कॉलेज के डीन डॉ.जफर खान ने सेमीनार में महिलाओं की सामाजिक और चिकित्सा क्षेत्र में भागीदारी पर अपने विचार साझा किए। सेमीनार का उद्देश्य महिला स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बढ़ाना और छात्राओं को महिला संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं पर खुलकर चर्चा करने के लिए प्रेरित करना था। इस अवसर पर डॉ. विनोदिनी वहराडे, डॉ. हिना शर्मा, डॉ. नीता शाही, डॉ. शिप्रा दाधीच, डॉ. राजरानी शर्मा, डॉ. दीपक लोहार, डॉ. फारुक मोहम्मद, डॉ. आदिल राजा अंसारी, डॉ. सोनम सोनी, डॉ. रेणुका पाल, डॉ. दीपिका, डॉ. विवेक मेनारिया, डॉ. शुभम मेनारिया और डॉ. प्रेक्षा जैन सहित संस्थान के समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।