उदयपुर। शहर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय में रेजिडेंट डाक्टरों द्वारा रोगी महिला तथा उसके पुत्र-पुत्रवधू से मारपीट के बाद रेजिडेंट डाक्टरों के खिलाफ जारी क्षत्रिय महासभा के आंदोलन के तहत सर्वसमाज संघर्ष समिति के आव्हान पर बुधवार सुबह हनुमान चालीसा वाचन के साथ कलक्ट्रेट पर शहर के सभी समाजों, वकीलों, मार्बल एसोसिएशन, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के सदस्यों ने क्रमिक अनशन शुरू कर दिया।
सर्वसमाज संघर्ष समिति द्वारा डेढ़ सौ से अधिक संगठनों के बैनर तले एतिहासिक प्रदर्शन किया गया था। महासभा के अध्यक्ष बालूसिंह कानावत ने बताया कि यह सर्व समाज का आन्दोलन है , जब तक दोषियों पर कार्यवाही नहीं की जाती, संघर्ष समिति अपना आन्दोलन जारी रखेंगी।
महासभा के रावत मनोहर सिंह कृष्णावत ने कहा कि आन्दोलन के तहत अनशन शुरू हो गया है और अगर अतिशीघ्र दोषियों को गिरफत्तार नहीं किया गया तो आगामी रणनीति के तहत उदयपुर बंद करवाया जायेगा। सर्वसमाज संघर्ष समिति के सदस्यों बालूसिंह कानावत, तेजसिंह बांसी, मनोहरसिंह कृष्णावत, तख्तसिंह शक्तावत, खेमसिंह राणावत, शक्तिसिंह कारोही, तनवीरसिंह कृष्णावत, गजपाल सिंह राठौड़, कुलदीप सिंह ताल, कमलेन्द्र सिंह पंवार, लक्ष्मण सिंह झाला सहित कई सदस्यों ने क्रमिक अनशन पर बैठकर विरोध दर्ज करवाया ।