जिलास्तरीय रेपिड़ शतरंज प्रतियोगिता
उदयपुर। चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में जिलास्तरीय ओपन रेपिड़ शतरंज प्रतियोगिता का पुरूस्कार व समापन समारोह रविवार को श्रमजीवी महाविद्यालय में सम्पन्न हुआ।
निर्णायक ऋषि सालवी ने बताया कि प्रतियोगिता के समापन व पुरूस्कार वितरण समारेाह के मुख्य अतिथि चन्द्र प्रकाश भट्ट, पारसमल हिंगड, तेज सिंह बाबेल, थे । अध्यक्षता प्रशिक्षक विकास साहू ने की। प्रतियोगिता में 7 चक्रों के पश्चाात विजेता खिलाड़ी इस प्रकार रहे —
सीनियर वर्ग में रविन्द्रपाल सिंह, अतुल हिंगड़, रिचिन जैन, अण्डर 19 वर्ग में हर्षित शर्मा, विभव पामेचा, गोकुल पिल्लई, अण्डर 17 वर्ग में चन्दरजीत सिंह, मुदित बाबेल, कनिष्कव सेन, अण्डर 15 वर्ग में पल्लव चौधरी, निखिल यादव, साहिल पोरवाल अण्डर 13 वर्ग में ओजस शुक्ला, मन्थन चित्तोडा, स्वयं भार्गव अण्डर 11 वर्ग में ध्रुव दक, भावेश साहू, दिव्यांशु बाबेल, अण्डर 9 वर्ग में प्रभव माहेश्व री, गौतम कटारिया, देवांश चेचानी, अण्डर 7 वर्ग में निशान चौपडा, ध्रुव कालानी, ऑस्टिन जार्ज क्रमश: अपने-अपने वर्गों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। सभी विजेता खिलाडियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र व शेष खिलाडियों को स्मृति चिन्ह प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।