udaipur. छठी राज एयर एन.सी.सी. द्वारा गोद लिए भुवाणा गांव में करीब 50 एन.सी.सी. एयरविंग कैडेट्स ने इकाई समादेशक अधिकारी विंग कमाण्डर शिवराम सिंह के नेतृत्व में पौधरोपण किया।
इस मौके पर महिला सरपंच सीमा चोरडिया एवं ग्रामीणों ने केडेट्स का उत्साहवर्धन कर उनके साथ पौधरोपण किया। उन्होंने पौधों की पूर्णरूप से देखभाल का भरोसा दिलाया। एनसीसी एयर विंग कैडेट्स ने उपहारस्वरूप 50 पौधे गांव वालों को दिए। इस दौरान बडी संख्या में गांव के युवा, महिला व बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कमान अधिकारी शिवराम सिंह ने बताया कि उदयपुर एनसीसी एयर विंग इकाई ने भुवाणा गांव को एनसीसी गांवों की ओर कार्यक्रम के तहत गोद ले रखा है, जिसके अंतर्गत प्रौढ शिक्षा, बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण आदि के बारे में जानकारी दी जाती है। साथ ही कुछ सामाजिक कुरीतियों जैसे बालविवाह, नशावृत्ति आदि के प्रति जागरूकता लाने हेतु समय-समय पर कार्यक्रमों का आयोजन करती है। जिसमें ग्राम पंचायत एवं ग्रामीणों का भी सहयोग मिलता है।