उदयपुर. प्रसिद्द फतह सागर झील में क्षमता से अधिक पानी एकत्र करने के लिए शुक्रवार को यहाँ लकड़ी के पाटिए लगाये गए. पानी की आवक बराबर बनी हुई है. उधर गुरुवार शाम ओवर फ्लो हुए उदयसागर के दोनो गेट सुबह डेढ़-डेढ़ फीट तक खोले गए. आयड़ नदी से जा रहे पानी के कारण उदय सागर के गेट खोलते ही पानी नाले में बहता हुआ वल्लभ नगर तालाब की ओर निकल गया. गेट खोलने से निकली जल राशि को देखने काफी संख्या में लोग उमड़ पड़े. फतह सागर में पानी की आवक बराबर होने के कारण यहाँ नौ इंच के पाटिए लगाये गए. इससे करीब ४२७ एमसीएफटी क्षमता वाली झील में ४५० एमसीएफटी पानी एकत्र हो सकेगा. फतह सागर ओर पीछोला के ओवर फ्लो होने से आयड़ नदी में भरपूर पानी की आवक हो रही है. शुक्रवार को फतह सागर के गेट खोलने से आयड़ नदी उफान पर आ गई. पीछोला में सीसारमा का पानी भरपूर आ रहा है.पीछोला पर पांच इंच की चादर चल रही है. नांदेश्वर चैनल एक फीट पर बह रहा है.
सभी फोटो : कैलाश टांक