कुलपति ने किया दौरा, दिए स्मार्ट क्लास बनाने के निर्देश
उदयपुर. जनार्दनाय नागर राजस्थान विद्यापीठ विवि के बीएड कॉलेज की लाइब्रेरी अब शीघ्र ही ई लाइब्रेरी से जुड़ेगी साथ ही कॉलेज में स्मार्ट क्लास का कंसेप्ट भी जोड़ा जाएगा। यह निर्देश कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत ने बुधवार को किए दौरे के दौरान दिए।
इस अवसर पर उनके साथ डीन डॉ. शशि चित्तौड़ा, डॉ. सरोज गर्ग, सहायक कुलसचिव डॉ. चंद्रशेखर द्विवेदी, डॉ. बलिदान जैन, डॉ. कैलाश चौधरी, डॉ. रचना राठौड़, डॉ. संजय शर्मा, डॉ. अमि राठौड़ आदि उपस्थित थे। इस दौरान कुलपति ने सबसे पहले शोध लाइब्रेरी का दौरा किया तथा उसमें नए कंसेप्ट को जोडऩे की बात कही। उसके बाद हुई बैठक में उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों से कहा कि वे ज्यादा से ज्यादा रिसर्च से जुड़े। इसके लिए किसी तरह की बजट की कमी नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने नेक दौरे को लेकर भी गंभीरता बरतने के निर्देश दिए है।
कम्युनिटी सेवा से जोड़े छात्रों को
कुलपति ने सभी विभागाध्यक्षों से आह्वान किय है कि वे छात्रों को ज्यादा से ज्यादा कम्युनिटी सेवाओं से जोड़े। इससे विद्यार्थियों में जहां प्रायौगिक ज्ञान का फायदा होगा वहीं ग्रामीण से जुड़े मुद्दो को उठाने में फायदा मिलेगा। कुलपति ने जानकारी दी की शीघ्र ही विद्यापीठ गांव को गोद लेकर उसे आदर्श गांव बनाने की दिशा में कार्य करेगा। यह कार्य जनशिक्षण केंद्रों के माध्यम से होगा। गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सामुदायिक व्यवस्थाओं पर विशेष फोकस किया जाएगा। इसी अनुसार गांव का विकास किया जाएगा। जो आदर्श गांव के रूप में पहचान बनाएगा।