नंद गंगा मानव सेवा समिति की ओर से 51 बच्चों का सम्मान
भव्य कार्यक्रम में शिरकत की टेलीविजन नेत्रियों ‘प्रेरणा’ व ‘आनंदी’ ने
udaipur. गरीब बच्चों को शिक्षा के पथ पर अग्रसर करना सबसे बड़ा पुण्य है। जब भी नंद गंगा मानव सेवा समिति के ट्रस्टी भरत शर्मा का बुलावा आता है तो मैं उन्हें कभी मना नहीं कर पाती। उनके इस पुनीत कार्य को देखते हुए मैं गत वर्ष भी यहां आई थी और इसी कारण इस बार एक बार फिर आपके सामने हूं।
ये विचार कसौटी जिंदगी की प्रेरणा एवं परवरिश की स्वीटी फेम टेलीविजन अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने व्यक्त किए। वे रविवार को मोहनलाल सुखाडि़या ऑडिटोरियम में नंद गंगा मानव सेवा समिति की ओर से आयोजित द्वितीय संभागस्तरीय नंद गंगा मेरिट अवार्ड 2012 के समारोह को संबोधित कर रही थीं।
इस अवसर पर संभाग सहित सिरोही, पाली, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर जिलों के 51 बच्चों को श्वेता तिवारी, बालिका वधू फेम आनंदी (अविका गौड़) सहित अन्य अतिथियों ने स्मृति चिह्न, प्रमाण पत्र, नकद पुरस्कार से सम्मानित किया। श्वेता व अविका को समिति की ओर से ट्रस्टी भरत शर्मा व आयोजन सचिव शारदा शर्मा ने स्मृति चिह्न भेंट किया। विभिन्न ब्राह्मण समाजों की ओर से पुनीत कार्य के लिए भरत शर्मा का भावभीना अभिनंदन किया गया।
इससे पूर्व समारोह का शुभारंभ समिति के ट्रस्टी भरत शर्मा, नारायण सेवा संस्थान के सचिव प्रशांत अग्रवाल, सनराईज ग्रुप के निदेशक हरीश राजानी, अरावली हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. आनंद गुप्ता, राजस्थान रोडवेज के जोनल मैनेजर देवेन्द्र व्यास, नगर परिषद के आयुक्त एस. एन. आचार्य, देवस्थान उपायुक्त शांतिलाल नागदा आदि ने दीप प्रज्वलन कर किया। समारोह में शून्य से शिखर तक शीर्षक से समिति के ट्रस्टी भरत शर्मा पर बनी एक डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई जिसमें मुफलिसी के दौर से इस स्तर तक पहुंचने का हवाला दिया गया।
सुबह होटल इंदर रेजीडेंसी में पत्रकार वार्ता में कन्या भ्रूण हत्या के स्टिंग ऑपरेशन से चर्चा में आए जयपुर से आए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार श्रीपाल शक्तावत ने कहा कि एक पत्रकार के रूप में मैं बहुत संतुष्ट हूं कि जो काम मैंने किया, वह अंजाम की ओर अग्रसर है।
आनंदी फेम अविका गौड़ ने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि वे फिलहाल दसवीं की परीक्षा दे रही हैं। टेलीविजन और पढ़ाई में सामंजस्य बिठाने की बात पर उन्हों ने कहा कि ऐसी कोई परेशानी अब तक तो नहीं आई। अगर टाइम टेबल से काम करें तो सब कुछ कर सकते हैं। वे शीघ्र ही कल्पना लाजमी की एक फिल्म में भी काम कर रही हैं।
पत्रकार वार्ता में देर से पहुंची श्वेता तिवारी ने कहा कि प्रेरणा के रोल से इतनी जल्दीं छुटकारा पाना आसान नहीं है। काफी लम्बे अरसे तक प्रेरणा ने दर्शकों के दिल पर इतनी गहरी छाप छोड़ी कि उसे मिटाना स्वीटी के लिए इतनी जल्दी आसान नहीं है।