udaipur. रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा कल काया गांव के निकट आरामबाग रिसॉर्ट में पिकनिक के दौरान आयोजित विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं मे महिलाएं पुरूषों से आगे रही। तम्बोला का 10 हजार रूपये का नगद पुस्कार भी दो महिलाओं को प्रदान किया गया।
पिकनिक में प्रथम बार 180 से अधिक रोटरी सदस्य एंव महिलाओं ने भाग लिया। क्लब अध्यक्ष सुशील बांठिया ने बताया कि नरेन्द्र मारू के नेतृत्व में आयोजित उक्त पिकनिक में हर वर्ग का विशेष ध्यान रखते हुए सभी के लिए विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
बच्चों के लिए आयोजित चेयररेस में एम मात्र विजेता दिवांशु गुप्ता रहे। वर्ड गेम में आर्यमन शर्मा प्रथम,पल्लव कोठारी द्वितीय तथा मुकुल कर्णावट तृतीय रहे। थम्बोला गेम की प्रथम विजेता उर्वशी सिंघवी,द्वितीय सुनयना जैन तथा तृतीय आशा खथुरिया रही, जबकि इसकी बम्पर विजेता पुष्पा कोठारी व साधना दक संयुक्त विजेता रही।
उन्होंने बताया कि दरी रेस में भविका, उषा नागौरी व सीता पारीख क्रमश:प्रथम,द्वितीय व तृतीय रही। कपल गेम में श्रीमती व श्री एम.एस.खमेसरा प्रथम,श्रीमती व श्री डी.पी.धाकड़ द्वितीय तथा श्रीमती व श्री मनीष दोशी तृतीय रहे। बेस्ट कपल ड्रेस का पुरूस्कार डॉ. एम. एस. सिंघवी व उषा सिंघवी ने जीता। लकी कपल ड्रेस में प्रथम श्रीमती व श्री मुनीष गोयल प्रथम, श्रीमती व श्रीचन्द खथुरिया द्वितीय व श्रीमती व बी. एल. जावरीया ततीय रहे। पिकनिक स्थल पर प्रथम दस के शीघ्र पहुंचने पर एम. के. टाया,वीरेन्द्र सिरोया,एस.के.महाजन,पी.एस.तलेसरा,श्रीचन्द खथुरिया, अनंत अग्रवाल, मनमोहनराज सिंघवी, अध्यक्ष निवाचित बी. एल. मेहता, सुरेन्द्र कुमार जैन तथा एम.पी.जैन को पुरूस्कृत किया गया। सचिव ओ. पी. सहलोत ने सफल आयोजन के लिए सभी का आभार ज्ञापित किया।