सेमारी (सराड़ा) में अध्यापकों के रिक्त पदों से परेशान
udaipur. जिले की सराड़ा तहसील के सेमारी गांव में अध्यापकों के पद काफी समय से रिक्त होकर आजिज आई बालिकाओं को भी अंतत: आंदोलन का रास्ताध ही सूझा और स्कूल बंद करने के बाद मानव श्रृंखला बनाई और रास्ता जाम कर दिया।
छात्राओं ने बताया कि जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को कई बार समस्या से अवगत कराया गया लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। मौके पर सराड़ा थानाधिकारी पूनमचंद मीणा मय जाब्ता पहुंचे और छात्राओं से रास्ता खोलने को कहा लेकिन छात्राएं उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग करते हुए अड़ गई।
फिर सरपंच रूपलाल मीणा, नायब तहसीलदार नारायणलाल, आदि ने उदयपुर में शिक्षा विभाग के अधिकारियों से बात की और उन्हों ने एक सप्ताह में अध्यापक लगाने का आश्वासन दिया। इसके बाद छात्राओं ने रास्ता खोला। छात्राओं ने बताया कि माध्यमिक बालिका विद्यालय में पौने चार सौ बालिकाओं पर मात्र 3 अध्यापिकाएं कार्यरत हैं।