प्री वायु सैनिक कैम्प से लौटा एनसीसी एयर विंग का दल
udaipur. गत 24 अगस्त से 2 सितम्बर तक कोटा में आयोजित राज्य स्तरीय प्री वायु सैनिक कैम्प में उदयपुर की 6 राज एयर विंग एनसीसी ने लगातार चौथे वर्ष भी राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ इकाई का खिताब बरकरार रखा।
इस शिविर में राज्य के चारों गु्रप मुख्यालय (उदयपुर,जयपुर,जोधपुर एंव कोटा) की एयर विंग एनसीसी की इ्रकाइयों ने हिस्सा लिया। कैम्प में मुख्यतया छह प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें उदयपुर की 6 राज एयर विंग एनसीसी ने इस बार भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए तीन प्रतियोगिताओं मे प्रथम स्थान प्राप्त किया और दो प्रतियोंगिताओं मे दूसरा स्थान व एक में तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए लगातार चौथे वर्ष भी राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ इकाई का गौरव प्राप्त किया। इस दौरान ऑल इंडिया वायु सैनिक कैम्प में भाग लेने हेतु विभिन्न टीमों का चयन किया गया।
वापस लौटने पर सोमवार को ग्रुप कमाण्डर कर्नल आईएस सहदेवा (विएसएम) ने कैडेटों से मुलाकात की। वह राष्ट्रीय स्तर पर अपनी जीत को जारी रखने का आह्वान करते हुए उत्साहवर्धन किया। कैम्प में प्रतियोगिताओं का निर्देशन इकाई के समादेशक अधिकारी विंग कमाण्डर शिवराम सिंह ने किया।
एरोमॉडलिग में स्पीड फ्लाइंग में सीडब्ल्यूओ अनिल चौहान, मेहा सोलंकी, परेड में सीयूओ भुवनेश सिंह, कैडेट हेमन्त, दिगविजय सिंह, गोविन्द, देवीलाल,अम्बालाल, बंसीलाल, सुरेन्द्र प्रताप, वीरेन्द्र सिंह, मुकेश, भरत व भारत एंव अन्य कैडेट्स लाईन एरिया एंव टेन्ट पिचिंग में सीयूओ भुवनेश सिंह, कैडेट सरबजीत सिंह, उज्ज्वल शर्मा, करण वाधवा, कन्हैयालाल, प्रताप प्रजापत एंव अन्य कैडेट्स के बेहतरीन प्रदर्शन से प्रथम स्थान तथा हैल्थ एंव हाईजैनिक मे दूसरे स्थान के लिये कैडेट सुशान्त तिवारी, सुरेन्द्र, निकिता व ललिता का सराहनीय प्रदर्शन रहा।