udaipur. मौसम का कुछ पता नहीं चल पा रहा है। कभी कड़क धूप शहरवासियों को कूलर, पंखों का मोहताज बना रही है तो कुछ ही पल बाद होने वाली बारिश से ठंडक का अहसास हो रहा है।
ऐसा ही दिन बुधवार को रहा। सुबह बच्चेै जब स्कू ल जाने के लिए उठे तो बारिश ने स्वांगत किया। रेनकोट पहने स्कूनल पहुंचे। फिर कुछ देर बाद नौकरीपेशा, व्यासपारियों का दिन शुरू हुआ तो पंखे बिना नहीं रह सके।
कड़क धूप ने उनकी अगवानी की। दोपहर बाद करीब 5 बजे बूंदाबांदी से शुरू हुई बारिश कुछ देर ही सही लेकिन इतनी तेज हुई कि वाहनचालकों को यकायक थमना पड़ा।
बारिश की इस लुकाछिपी के बीच छोटा मदार तालाब भरने की ओर अग्रसर है वहीं फिलहाल बड़ा मदार तालाब में अभी पानी आने में देर है। इनसे ही फतहसागर में पानी पहुंचेगा।