udaipur. सिटी रेलवे स्टेशन पर सीकर के दिवराला निवासी गुमशुदा बालक दस वर्षीय आदित्य गोदारा को रेलवे सलाहकार समिति एवं रेलवे अधिकारियों के सहयोग से उसके परिजनों तक सूचना पहुंचा दी गई है। गुमशुदा बालक के परिजन उसे लेने रवाना हो गए हैं।
रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य जिनेन्द्र शास्त्री ने बताया कि शाम करीब 5 बजे रेलवे स्टेशन पर कांस्टेबल को संदिग्ध हालत में उक्त बालक घूमता मिला। वह क्षेत्रीय रेलवे अधिकारी हरफूलसिंह चौधरी के पास पहुंचा। चौधरी ने शास्त्री को सूचना दी। इस पर शास्त्री ने चाइल्ड लाइन को बालक की सूचना दी। इस पर विवेक पालीवाल मौके पर पहुंचे और बच्चे से पूछताछ की। उसने पिता का नाम काना गोदारा श्रीमाधोपुर निवासी बताया। रेलवे के क्षेत्रीय अधिकारी चौधरी ने श्रीमाधोपुर में अपने परिचित को फोन कर बालक का नाम व पिता का नाम आदि बताया। इस पर पता लग गया और वहां से बालक के मामा सुभाष हरिजन उसे लेने रवाना हो चुके हैं। बताया गया कि बालक माता-पिता की डांट से खफा होकर ट्रेन में बैठकर उदयपुर आ गया। फिलहाल बालक कांस्टेबल मोतीलाल चौधरी के पास है।