रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा शिक्षक सम्मान समर्पण समारोह
पहली बार सिर्फ शिक्षिकाएं हुई सम्मानित
udaipur. सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. इन्द्रवर्धन त्रिवेदी ने कहा कि शिक्षकों का सम्मान होगा तो न केवल राष्ट्र सुरक्षित रहेगा वरन् उसके मुल्य भी सुरक्षित रहेंगे। समस्याओं का यथा संभव निदान भी होगा।
वे रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समर्पण समारोह-2012 में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होनें कहा कि वर्तमान में शिक्षक व विद्यार्थियों के बीच संबंध अब व्यावसायिक हो गये है, इस पर शिक्षकों को विचार करना चाहिए। समाज में मूल्य आधारित व्यवस्था को बनाये रखने के लिए शिक्षकों को आगे आना होगा। इस अवसर पर क्लब की ओर से 18 शिक्षिकाओं अंजना जैन, अमिता सिंह, अमरजीत कौर, शारदा कुमावत, मंजुलता भट्ट, सुनयना भाटी, आभा त्रिवेदी, राजकुमारी मालवीय, सरोज पालीवाल, नीलम विग, सविता मोहिन्द्रा, इन्दिरा भण्डारी, शगुफ्ता अंजुम, भागवन्ती माली, मानसी टिक्कु, मंजु आंचलिया, पुष्पा जोशी व मंजुला कोठारी को क्लब सदस्यों ने उपरना, मुख्य अतिथि त्रिवेदी ने शॉल ओढ़ाकर, क्लब अध्यक्ष सुशील बांठिया ने प्रशस्ति पत्र, शिक्षक सम्मान समारोह समिति के चेयरमेन श्यामलाल कुमावत ने प्रमाण पत्र, सचिव ओ.पी.सहलोत ने उपहार, यंग जनरेशन कमेटी के निदेशक डॅा. प्रदीप कमावत ने स्मृति चिन्ह, पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने श्रीफल प्रदन कर सम्मानित किया।
सुशील बांठिया ने कहा कि छात्रों के भविष्य को निखारने वाली शिक्षिकाओं को सम्मानित कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे है। विश्व में शिक्षा के दम पर परचम फहराने वाले व्यक्तियों के पीछे शिक्षकों की भूमिका को नजरअन्दाज नहीं किया जा सकता है। श्यामलाल कुमावत ने कहा कि समाज के उत्थान में शिक्षिकों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। यह प्रथम अवसर है जब क्लब ने सिर्फ शिक्षिकाओं को सम्मानित किया। डॅा. प्रदीप कुमावत ने मुख्य अतिथि त्रिवेदी का सारगर्भित एंव उत्कृष्ट परिचय दिया।
समारोह में कादम्बरी शर्मा ने गीत प्रस्तुत किया। प्रारम्भ में आलोक स्कूल पंचवटी इन्टरेक्ट के छात्रों द्वारा ईश वंदना प्रस्तुत की गई। अंत में सचिव ओ.पी.सहलोत ने धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि 8 सितंबर को राजस्थान विद्यापीठ के साथ प्रतापनगर में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।