फतहसागर का जलस्तर 6.5 फीट
जयसमंद पर 90 मिमी. वर्षा
udaipur. गुरुवार रात से शुरू हुआ वर्षा का रिमझिम दौर शुक्रवार की अनवरतता के साथ शनिवार को भी जारी रहा। पिछोला (स्वरूपसागर) से आधा इंच पानी साइड से रिसते रिसते निकल रहा था। छोटा मदार कल ही ढाई इंच ओवरफ्लो चल रहा था। बड़ा मदार तालाब भी आज ओवरफ्लो हो गया। नांदेश्वर चैनल 4.5 फीट पर चल रहा था।
शनिवार को बीच-बीच में कुछ देर के लिए वर्षा बाधित तो हुई लेकिन बारिश रुकी देखकर काम से निकले लोग भी भीगकर लौटे। कैचमेंट क्षेत्र में हुई अच्छीख बारिश के कारण सीसारमा नदी अपने वेग से बह रही है। सुबह 8 फीट से शुरू हुई, बीच में 5-6 फीट तक चली लेकिन शाम को एक बार फिर 9 फीट के जलस्त र को छू रही थी।
इसका पानी फतहसागर में लिंक कैनाल के जरिये फतहसागर में पहुंचाया जा रहा है। इस कारण फतहसागर का जल स्तर साढे़ छह फीट से ऊपर हो चुका था। शाम ढलते ढलते एकबारगी पिछोला के साइड के रैम्प से पानी बहकर आने लगा जिस पर शहरवासियों में पिछोला के छलकने की बात फैल गई और लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। हालांकि अभी गेट खोलने में काफी समय है क्योंकि सीसारमा का वेग कम हो गया है और पिछोला से फतहसागर में पानी जाने का क्रम जारी है।
देवास बांध में छह फीट, बड़ी तालाब में चार तथा मदार बड़ा तालाब में छह फीट पानी की आवक हुई। देर रात सीसारमा का वेग कम हो गया जिससे पिछोला के गेट खोलने पर संशय हो गया। आसपास के ग्रामीण अंचल में भी बारिश की झड़ी लगी रही।
जल संसाधन विभाग के बाढ़ नियन्त्रण कक्ष के अनुसार शुक्रवार सुबह 8.00 बजे बीते 24 घण्टों के दौरान सर्वाधिक 90 मिमी. वर्षा जयसमन्द में दर्ज हुई वहीं उदयपुर शहर 25, सलुम्बर 38,डाया 18, केजड़ 52, सोमपिकअप वियर 60, सोमकागदर व बावलवाडा़ 17-17, ऋषभदेव 65, सेमारी 56, खेरवाडा़ 18, कोटडा़ 57 ओगणा 39, झाडो़ल 42, देवास(गोराणा) 32,गोगुन्दा 30, मदार बडा 45, स्वरूपसागर 28, उदयसागर 20, वल्लभनगर 7 तथा नाई जलाशय पर 54 मिमी. वर्षा रिकॉर्ड की गई।